rajasthanone Logo
Taj Lake Palace: ताज लेक पैलेस होटल उदयपुर के लेक पिचोला में स्थित है। इस पैलेस को महाराजा जगत सिंह द्वारा बनाया गया था। लेक पैलेस होटल डेस्टिनेशन वेडिंग करने वालों की लिस्ट में सबसे पहले है।

Taj Lake Palace: यदि आप अपनी शादी को शानदार बनाना चाहते हैं, तो उदयपुर के इस जल महल के बारें में जान लें। जितना यह भव्य महल अपने इतिहास के फेमस है, उतना ही यह खूबसूरती और अनोखी कलाकारी के लिए जाना जाता है। इसी कारण से उदयपुर के लेक पिचोला में स्थित ताज लेक पैलेस होटल डेस्टिनेशन वेडिंग करने वालों की लिस्ट में सबसे पहले है। राजा महाराजों के जमाने से स्थापित इस महल को एक होटल में बदल दिया गया है। जिसकी कलाकारी देखने के लिए सैलानी दुनिया के कई इलाकों से आते हैं। 

कैसे तैयार हुआ था महल 

इस महल से जुड़ी एक कहानी बताई जाती है, वो ये है कि एक बार महाराजा जगत सिंह अपने पिता महाराणा संग्राम सिंह से एक फरियाद की थी कि उन्हें अपनी महिला मित्रों के साथ उदयपुर के एक जल महल जगमंदिर में कुछ दिन रहने दिया जाए तो उनके पिता ने इस के लिए मना कर दिया था। उन्होंने अपने बेटे से कहा था कि अगर तुमको ऐसा काम करना है तो वह खुद ही एक जल महल बना ले, ये बात सुनकर जगत सिंह ने इस बात का बदला लेने के लिए पिचोला लेक में इस महल का निर्माण करवाया था। 

महल के अंदर है शानदार स्वीट

इस महल के अंदर आपको एक शानदार स्वीट का नजरा देखने को मिलेगा जिसका नाम मयूर महल है। इसमें आपको खूबसूरत कमरों में बनी कलाकारी दिखेगी। इस स्वीट के अंदर आपको एक एंट्रेंस हॉल, सिटिंग एरिया है, साथ ही इसमें एक बड़ा बेडरूम है और टॉयलेट क्यूबिकल्स मौजूद है जो महमानों के रहने के लिए सबसे अच्छी जगह है। यह महल मार्बल फ्लोर से सजा हुआ है और राजस्थानी आर्ट की डिजाइन से इसकी दिवारों को पेंट किया गया है। इसके अलावा यहां मोर की डिजाइन्स से भी चित्रकारी की गई है।

5379487