rajasthanone Logo
Animal Care Tips In Summer: गर्मियों में इंसानों के साथ ही जानवरों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके जानवरों की देखभाल कर सकते हैं। 

Animal Care Tips In Summer: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और अभी से ही बहुत से इलाकों में पारा 40 पार कर चुका है। तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में आप अपना ख्याल तो रख लेते हैं लेकिन जानवरों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, वैसे ही पशुओं पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। आज हम आपको जानवरों से गर्मी का बचाव करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। 

दोपहर के समय पशुओं को बाहर न निकालें

तेज धूप के कारण लोग दोपहर के समय घरों में या छत के नीचे रहते हैं। ऐसे ही जानवरों को भी छत के नीचे रखना चाहिए। दोपहर के समय जानवरों को चराने से बचें। उन्हें किसी पेड़ की छांव या छत के नीचे रखना चाहिए। 

पानी पिलाने की व्यवस्था बनाएं

गर्मी के समय में इंसान के शरीर की तरह ही जानवरों को भी पानी की ज्यादा जरूरत होती है। गर्मियों में जानवरों के पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। समय-समय पर जानवरों को पानी पिलाने से उन्हें गर्मी से राहत मिलती है। 

ये भी पढ़ें: गर्मियों में इन सब्जियों को डाइट में करें शामिल: सेहत रहेगी फिट, शरीर को भी रखेंगी हाइड्रेट

पशुओं को चराने के बाद खिलाएं गुड़ और अजवाइन

पशुओं को चराकर वापस लाने के बाद अगर संभव हो तो गुड़ और अजवाइन खिलाएं। गुड़ और अजवाइन का सेवन करने से जानवरों को लू से बचाया जा सकता है। साथ ही इससे पानी की पूर्ति और ग्लूकोज की डेफिशिएंसी भी कवर हो जाती है।

गुड़ और अजवाइन से पशुओं का स्ट्रेस होता है कम

बता दें कि पशु दिन भर अगर बाहर रहते हैं और चरने के लिए इधर उधर जाते हैं, तो उनकी ऊर्जा कम होती है। ऐसे में गुड़ और अजवाइन खिलाने से जानवरों का स्ट्रेस लेवल कम होता है, साथ ही वे बीमार नहीं पड़ते।  

जून के महीने से पहले लगवाएं टीका

जून में बारिश का मौसम आने से पहले पशुओं को गलघोंटू और टंगिया बीमारी का टीकाकरण जरूर करा देना चाहिए। वहीं बकरियों के लिए ईटी और पीपीआर का टीका लगवाया जाता है।

ये भी पढ़ें: Jaipur Mango Rabdi: लच्छेदार मैंगो रबड़ी खा कर भूल जाएंगे सभी मीठे पकवान, 95 साल से चलता आ रहा है स्वाद का जादू

5379487