rajasthanone Logo
Benefits of Neem: सेहत के लिए नीम की पत्तियां बेहद फायदेमंद होती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे के लिए भी नीम की पत्तियां बेहद फायदेमंद होती हैं। नीम के पानी से चेहरे धोने के काफी फायदे होते हैं। 

Benefits of Neem: आज के समय में महिलाएं हों या पुरुष सब को सुंदर दिखना पसंद होता है। इसके लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये महंगे प्रोडक्ट्स कई बार चेहरे को और भी ज्यादा खराब कर देती हैं। ऐसे में अनेको परेशानियों का इलाज मानी जाने वाली नीम हमारे चेहरे के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। नीम को उसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। नीम बैक्टीरिया से लड़ने, रेडनेस को कम करने और बिना किसी हार्श केमिकल के त्वचा में निखार लाती है। आप नीम के पत्तों के पानी से मुंह धो सकते हैं और कई अन्य तरीकों से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीाम के पानी से चेहरे पर करें छिड़काव

अगर आप साफ-सुथरी स्किन और नेचुरल ग्लो चाहती हैं, तो नीम के पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। इसके लिए आपको मुट्ठी भर नीम की पत्तियों को पानी में उबालना है और पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ देना है। इसके बाद इस उबले हुए पानी को बोतल में भरकर रख लें। चेहरे को अच्छी तरह धोने के बाद नीम के पानी से चेहरे पर छिड़काव करें। लगातार ऐसा करने से आपके चेहरे से दाग-धब्बे खत्म हो जाएंगे और गजब का निखार आएगा। 

नीम के पानी से स्टीम

अगर आप चेहरे को डीप क्लींजिंग करना चाहते हैं, तो नीम के पानी से स्टीम लेना एक अच्छा ऑप्शन है। इससे आपकी डल और बेजान स्किन में रंगत आएगी। इसके लिए आपको एक गिलास पानी में दो मुट्ठी नीम के पत्ते उबालने हैं। पानी के उबलने के बाद सिर को तौलिए से ढक लें और 5-7 मिनट तक भाप लें। ऐसा करने से आपके ओपेन पोर्स से गंदगी निकल जाएगी। इसके बाद आपको पोर्स को बंद करने के लिए चेहरे पर ठंडे पानी से छिड़काव करें।

ये भी पढ़ें: Women Health Tips: 30 की उम्र पार कर चुकी महिलाएं जरूर कराएं ये टेस्ट, देरी होने से पहले हो जाएं सतर्क

5379487