rajasthanone Logo
Water Resources Department: 10 फरवरी को सीएम भजनलाल शर्मा के रावतभाटा दौरे के लिए जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके कई निर्देश जारी किए। इसके अलावा, जल संसाधन विभाग मुख्यमंत्री को ब्राह्मणी बैराज को लेकर एक प्रेजेंटेशन देने की भी तैयारी में लगा है।

Water Resources Department: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ब्राह्मणी बैराज के लिए जल संसाधन विभाग प्रेजेंटेशन देने की तैयारी में लगा हुआ है। 10 फरवरी को सीएम रावतभाटा आएंगे। रावतभाटा के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने हेलीपैड और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल सेडल डैम का निरीक्षण करके अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने यहां के अतिरिक्त कलेक्टर विनोद मल्होत्रा, उप जिला कलेक्टर महेश गागोरिया और बाकी अधिकारियों से भी इस विषय पर चर्चा की है और कई निर्देश दिए हैं।

18 किमी की बनेगी कैनाल

आज के समय में रावतभाटा की भैंसरोगढ़ से जवाहर सागर बांध के कैचमेंट से भीलवाड़ा को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब जल संसाधन विभाग राम जल सेतु परियोजना के तहत चंबल नदी के व्यर्थ में बहने वाले जल को ब्राह्मणी नदी से जोड़कर भीलवाड़ा में जल आपूर्ति करना चाह रहा है। ब्राह्मणी बैराज में राणा प्रताप सागर बांध के अपस्ट्रीम क्षेत्र से सेडल डैम से कैनाल के जरिए पहुंचने वाले पानी से भीलवाड़ा जिले की प्यास बुझ सकेगी।

भीलवाड़ा के लोगों को सालभर पीने योग्य पानी के लिए चंबल का मीठा जल उपलब्ध रहेगा। इसके लिए सेडल डैम से ब्राह्मणी नदी तक करीब 18 किलोमीटर की कैनाल बनाई जाएगी, जिसका लाभ भैंसरोगढ़ वन्यजीव क्षेत्र के पशु-पक्षियों को भी मिलेगा। ब्राह्मणी कैचमेंट में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की 230 हेक्टेयर, चित्तौड़गढ़ वन विभाग की 185 हेक्टेयर, निजी भूमि 140 हेक्टेयर, सरकारी भूमि 141 हेक्टेयर और भैंसरोगढ़ अभयारण्य क्षेत्र की 63 हेक्टेयर समेत लगभग 760 हेक्टेयर भूमि डूब क्षेत्र में आएगी।

बीसलपुर बांध को मिलेगा नया जीवन

ब्राह्मणी बैराज के पानी से जयपुर और अजमेर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की कमी दूर हो जाएगी। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.5 आरएल मीटर है। ब्राह्मणी बैराज की क्षमता 54 मिलियन क्यूबिक मीटर होगी, जिससे लिफ्ट किए गए जल से बीसलपुर बांध लगभग आधा भर जाएगा। ब्राह्मणी में पानी रहने से बीसलपुर बांध चार जिलों की प्यास बुझाने के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी भरपूर जल उपलब्ध कराने वाला स्रोत बनेगा। बीसलपुर की भराव क्षमता को 2 आरएल मीटर और बढ़ाने की योजना है।

इसके अलावा, ब्राह्मणी बैराज से मानसून में बीसलपुर बांध में 422 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी देने की योजना बनाई जा रही है। बीसलपुर बांध में ब्राह्मणी बैराज से पानी पहुंचाने के लिए लगभग 55 किलोमीटर तक पहाड़ियों को काटकर टनल बनाई जाएगी, और इस टनल के जरिए ब्राह्मणी बैराज से 140 किलोमीटर दूर बीसलपुर तक पानी पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Jaipur Dermacon 2025: जयपुर में आयोजित जेईसीसी में डर्माकोन 2025...सिंगर सोनू निगम ने गाए लगातार 25 गाने,डॉक्टरर्स हुए मदहोश

5379487