Cracked Heel Remedies: मौसम बदलते ही एड़ियां भी फटने लगती हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी एड़ियां पूरे साल फटी रहती हैं। लोगों को चलने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपकी फटी एड़ियां भी सुंदर हो जाएंगी। लोग आपकी एड़ियों में फर्क देखकर चौंक जाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती। साथ ही केवल सात दिन ये रेमेडी यूज करने से आपकी स्किन अच्छी हो जाएंगी।
नारियल का तेल होगा असरकारी
फटी एड़ियों पर रोजाना दिन और रात के समय नारियल का तेल लगाएं। ऐसा करने से आपकी फटी त्वचा ठीक होने लगेगी। एड़ियों के क्रैक भी जल्द भरने लगेंगे।
नींबू और शहद का मिश्रण है अच्छा ऑप्शन
एड़ियों की त्वचा को जल्द ठीक करने के लिए शहद और नींबू का मिश्रण भी फायदेमंद है। शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर माना जाता है और नींबू में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। शहद और नींबू का मिश्रण लगाने से एड़ी की त्वचा मुलायम हो जाती है और जल्दी ही ठीक होने लगती है।
गर्म पानी में मिलाएं नमक और सिरका
फटी हुई एड़ियों को हील करने के लिए नमक का पानी भी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप पानी को गर्म करें, इसके बाद उसमें नमक और सिरका मिला लें। अब पैरों को इस पानी में 10 मिनट तक रखें। ये एड़ी की सख्त त्वचा को मुलायम कर देगा और इससे डेड स्किन निकल जाएगी।
एलोवेरा जेल सबसे लाभकारी उपाय
इसके अलावा आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में हर रात पैरों को साफ करके लिए एलोवेरा जेल लगाएं। ऐसा करने से ये तुरंत काम करना शुरू कर देगा और धीरे-धीरे फटी एड़ियों में लाभ मिलने लगेगा। एक हफ्ते के अंदर आपकी एड़ियां ठीक हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- रात के समय इन चीजों का न करें सेवन: उड़ जाएगी नींद, शरीर के लिए भी हानिकारक