rajasthanone Logo
Lemon for Skin Care: त्वचा को बेहतर रखने के लिए नींबू का इस्तेमाल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप नींबू को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकती हैं। इसमें पाया जाने वाला विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

Lemon for Skin Care: गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लोगों को डिहाइड्रेशन की समस्या काफी ज्यादा होती है। इसके लिए नींबू एक अच्छा ऑप्शन है। नींबू पानी पीने से डिहाइड्रेशन से छुटकारा मिल सकता है। नींबू पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और साथ ही इलेक्ट्रोलाइट्स भी कम नहीं होते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू हमारे पेट ही नहीं बल्कि हमारे चेहरे को भी हाइड्रेट रखता है। इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स के साथ ही अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। 

इन समस्याओं को दूर करता है नींबू

  • नींबू में विटामिन C पाया जाता है, जो त्वचा की रंगत को निखारता है क्योंकि नींबू का रस हल्के ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। अगर दाग धब्बे, सन टैनिंग या पिगमेंटेशन की समस्या है, तो इस पर नींबू का रस बहुत काम करता है। 
  • नींबू स्किन टोन को निखारता है, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • नींबू का नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा ताजगी से भरी हुई और हाइड्रेट रहती है। 
  • नींबू में एंटी-ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जिससे समय से पहले त्वचा की बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम किया जा सकता है। इससे आपकी लटकी हुई स्किन टाइट हो जाएगी और फाइन लाइन्स की समस्या भी कम हो सकती है।  

कैसे करें इस्तेमाल

त्वचा पर नींबू का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप नींबू के रस को कटोरी में निकाल लें। अब इसमें शहद या गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा को नमी मिलेगी। इसके अलावा ध्यान रखें कि नींबू का डायरेक्ट इस्तेमाल न करें और सूर्य की रोशनी में नींबू के रस का इस्तेमाल न करें। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो पहले पेस्ट अपने हाथ पर लगाकर टेस्ट करें। इसके बाद अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल करें।

ये भी पढ़ें: Usha Temple: भगवान श्री कृष्ण के पौत्र की प्रेम कहानी का प्रतिक है भरतपुर का यह मंदिर, जानें इससे जुड़ी रोचक कहानी

5379487