rajasthanone Logo
Facial Glow from Besan: पुराने समय में महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए बेसन का इस्तेमाल किया करती थीं। आप भी बिना पार्लर जाए, बेसन की मदद से अपने चेहरे को निखार सकती हैं। 

Facial Glow From Besan: आज के समय में हम अपने आप को खूबसूरत रखने के लिए कई तरह की क्रीम आदि का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कई बार एलर्जी भी हो जाती है। वहीं पुराने समय में महिलाएं घर में रखी चीजों से ही अपने आप को खूबसूरत बनाए रखती थीं। इनमें सबसे पहली पसंद बेसन होता है। बेसन से घर बैठ नेचुरल ग्लो मिलता है। इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको पार्लर जाकर फेशियल कराने की जरूरत नहीं होती। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि बेसन के साथ क्या मिलाकर लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा। 

ड्राई स्किन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें बेसन

  • अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको क्लीन्जिंग करने के लिए बेसन और गुलाब मिलाकर चेहरे की सफाई करनी चाहिए। 1 चम्मच बेसन में गुलाब जल मिलाकर, चेहरे पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट मसाज करना चाहिए। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। 
  • इसके बाद 1 चम्मच बेसन में शहद और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इस फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहेगी। 

ऑयली स्किन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें बेसन

  • अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो बेसन के साथ दूध का इस्तेमाल करना चाहिए। स्किन को साफ करने के लिए एक चम्मच बेसन में 1-2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। पांच मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। 
  • इसके बाद आपको बेसन से फेस पैक बनाना है। 1 चम्मच बेसन में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा पर आने वाला ऑयल कंट्रोल रहेगा और चेहरे पर फ्रेश लुक आएगा।

ये भी पढ़ें: रात के समय इन चीजों का न करें सेवन: उड़ जाएगी नींद, शरीर के लिए भी हानिकारक

5379487