Health Benefits Of Gundi Meva Fruit : राजस्थान अपने गर्म क्षेत्र और जीवन शैली के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां के झुलसती गर्मी और तपती रेत के बीच एक ऐसा फल पनपता है जो भीषण गर्मी में राहत प्रदान करता है। यह कुदरत का अनमोल उपहार है । जहां एक तरफ राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ती है । तो कुदरत के द्वारा दिए गए ऐसे अनमोल वनस्पतियां है जो गर्मी से बचाव करती है। राजस्थान के तपती गर्मी में एक ऐसा फल जन्म लेता है जो सिर्फ सीमित समय के लिए होता है। सीमित समय तक मिलने के कारण ये और खास बन जाता है। जी हां जाल पेड़ से निकले पीलू फल की हम बात कर रहे हैं। जिसे गूंदी मेवा भी भी कहा जाता है। यह फल तेज गर्मी में ही निकलता है। इस फल की खासियत है कि गर्मी में ठंडक देता है।
रेत में जन्म लेता है यह मीठा फल
यह फल मई जून के महीने में लगना शुरू हो जाता है। इस फल की विशेषता आप जानकर हैरान हो जाएंगे। जितनी अधिक गर्मी पड़ेगी उतना ही अधिक पीलू फल रसीला और मीठा होता है। पीलू फल स्वादिष्ट होने के साथ साथ अत्यधिक गर्मी से शरीर की रक्षा भी करता है।
रेगिस्तान में लू के प्रभाव को कम करे ये फल
इस फल का सेवन करने से आप लू के प्रभाव से बच सकते हैं। इसको खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। इस फल की एक खास बात है जो इसे और भी खास बना देती है। इस फल का अकेला दाना नहीं बल्कि 810 दाने को एक साथ खाया जाता है। पीलू फल को अकेला खाते ही जीभ छिल जाता है।
पेट के रोगों से मिले छुटकारा
इस फल का सेवन करने से कई फायदे मिलते हैं। पथरी, बवासीर और तिल्ली विकार में इसके उपयोग से फायदा मिलता है। पेट में गैस,कफ और सिरदर्द आदि में फायदा मिलता है।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Trip: ये हैं 3 दिनों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह, जानिए कैसे करें ट्रिप प्लान