Ten Rupee Coins Identify: बाजार में आए दिन दस रुपये के सिक्के को लेकर अफवाह उड़ाई जाती है, जिससे दुकानदार अफवाह के बहकावे में आकर दस रुपये के सिक्के लेने से मना कर देते है। एक यही कारण है कि इसी के चलते दुकानदार दस रुपये का सिक्का नही लेते हैं।
केंद्रीय बैंक सिक्कों के 14 डिजाइन
वर्तमान में 10 रुपए के लगभग 14 डिजाइन मार्केट में आ गए हैं। वही केंद्रीय बैंक ने भी अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इन डिजाइन के बारें में बताया है लेकिन इन सिक्कों की नकली होने की बात सामने आती है तो दुकानदार नकली सिक्को को बचने के लिए इन 10 रुपये के सिक्कों को लेने से ही इंकार कर देते है, लेकिन ऐसा करने पर भी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
आज हम जानेगें की 10 रुपये के सिक्के के नकली और असली होने की पहचान सिक्के की पहचान कैसे कर सकते है। तो आइए जानते है कि 10 रुपये के असली और नकली की पहचान करने का आसान तरीका, जो इस प्रकार है।
आकार, वजन और धातु
10 रुपये को पहचाने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि 10 रुपये का सिक्का जो कि बाइमेटैलिक होता है जिसके कारण इनके वजन से पहचान सकते है कि कौन नकली है और असली। बता दे कि जिस सिक्के में वजन कम होगा वो नकली और जिसमें ज्यादा होगा वो असली होगा।
इसके साथ ही सिक्के के आकार को देखकर भी नकली और असली का पता लगा सकते है। सिक्के का बाहर का हिस्सा ऐलुमिनियम ब्रॉन्ज से बना होता है, जिसके कारण उसका रंग चमकदार होता है और नकली सिक्के का रंग फीका होता है।
गिराने पर आवाज में अंतर
सिक्के को पहचाने के लिए एक तरीका ये भी है कि सिक्के को गिराकर पहचान सकते है, क्योकि नकली सिक्के को कठोर सतह पर गिराते है तो उसमें से आवाज असली की तुलना में कम होगी। इसका कारण ये है कि असली सिक्का धातु का होता है, जिससे उसकी आवाज सुनाई देती हैं।
इसे भी पढ़े:- Skin Care: साबुन से नहाने से चमकती है त्वचा..., स्किन के लिए फायदेमंद, तो इनके लिए नुकसान