Weather Today in Rajasthan: फरवरी का आधा महीना बीत चुका है। अब राजस्थान में वसंत वाला मौसम दिख रहा है, जहां हल्की ठंड के साथ मौसम सुहाना लग रहा है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में इस बार अभी से ही दिन में तेज धूप पड़ने लगी है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं, मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
बाड़मेर में गर्मी का प्रकोप
बीते रविवार यानी की 24घंटे की बात करे तो बाड़मेर में भीषण गर्मी दर्ज किया गया है। बाड़मेर का तापमान 35.6 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान फतेहपुर का 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर का तापमान 31.4 डिग्री तक पहुंचा और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि मार्च में गर्मी का प्रकोप ज्यादा देखने को मिलेगा।
सोमवार को गर्मी से राहत की आशंका
राजधानी के मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि सोमवार को यानी की आज संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से एक्टिव होने वाला नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। जिससे प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट हो सकती है।
18 से 20 फरवरी तक बारिश के अनुमान
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 17 फरवरी से एक्टिव हो रहा है, इस पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के उत्तरी भागों में 18 से 20 फरवरी तक इसका असर देखने को मिल सकता है। जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। अनुमान लगाया गया है, कि जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, दौसा, सिरोही, चूरू, सीकर, झुंझुनूं,अजमेर, टोंक,नागौर, जालौर,समेत जैसलमेर, बाड़मेर, और आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश हो सकती हैं।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द हवाओं के साथ लुढ़का पारा,फतेहपुर में बढ़ा ठंड का प्रकोप, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम