rajasthanone Logo
Industrial Development: अवसरों की भूमि कहीं जाने वाली राजस्थान में उद्योग को भरपूर बढ़ावा मिल रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग में पंजीकरण की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह दर्शाता है कि राज्य में औद्योगिक विकास को गति मिल रही है।

Rajasthan Industrial Development: क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में अपार संभावनाएं नजर आ रही है। बढ़ते निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन समेत अन्य सुविधाओं के दुरुस्त होने से राज्य में औद्योगिक विकास को भरपूर बढ़ावा मिल रहा है। यही वजह है कि एमएसएमई पंजीकरण का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ा है।

सरकार की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2024 में करीब 5 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के पंजीकरण हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में हो रहे औद्योगिक विकास से राज्य की तस्वीर बदली नजर आएगी। इसके साथ ही अपार संभावनाएं राजस्थान को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी पंक्ति में खड़ा करेंगी।

अवसरों की भूमि बन रहा राजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान अवसरों की भूमि बन रहा है। राइजिंग समिट का आयोजन कराकर राजस्थान सरकार ने राज्य में भारी मात्रा में निवेश को आकर्षित किया। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तमाम तरह के औद्योगिक क्रियाकलापों को रफ्तार दी जा रही है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की बात करें तो, इस क्षेत्र में लाखों की संख्या में पंजीकरण कराए जा रहे हैं। इसके माध्यम से भारी संख्या में रोजगार का सृजन किया जा रहा है। 

इसके अतिरिक्त राजस्थान सौर एवं पवन ऊर्जा उत्पादन में भी देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। राज्य सरकार का दावा है कि वर्ष 2024 में पूंजीगत व्यय को 65 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ाया गया है। देश-दुनिया के विभिन्न देशों से व्यापारिक प्रतिष्ठान राजस्थान में अनुकूल माहौल को देखकर आ रहे हैं और व्यावसायिक गतिविधियों को रफ्तार दे रहे हैं। इसका लाभ स्थानीय लोगों को व्यापक तौर पर होगा और साथ ही सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।

भविष्य में बदली नजर आएगी राज्य की तस्वीर

राजस्थान सरकार के मुहिम से निकट भविष्य में राज्य की तस्वीर बदली नजर आ सकती है। राजधानी जयपुर से लेकर बांसवाड़ा, टोंक, उदयपुर  जैसलमेर और जोधपुर समेत अन्य कई इलाकों में औद्योगिक विकास देखने को मिल सकता है। कई कारखाने आदि का निर्माण कराकर व्यावसायिक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश है। यदि सब कुछ सरकार की नीति-निर्देश के अनुसार हुआ तो निकट भविष्य में राजस्थान में बहारर होगा। अवसरों की भूमि कहीं जाने वाली इस धरा पर रोजगार के तमाम अवसर होंगे जो राज्य की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें:- डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बन रहा राजस्थान: फिल्मी सितारे भी हो रहे आकर्षित, जानें कैसे अर्थव्यवस्था को मिल रही रफ्तार?

 

5379487