HG Green Drive Jodhpur: राजस्थान का जोधपुर जिला पर्यावरण संरक्षण की ओर एक अहम कदम उठाने को जा रहा है। जोधपुर के ओसियां ब्लॉक का जाखण गांव पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐसा कदम उठाने को जा रहा है जो सराहनीय है। दरअसल इस गांव में एचजी ग्रीन ड्राइव चलाई जाने वाली है। जिसके तहत 18,000 वृक्षारोपण किया जाएगा।
18,000 पौधे लगाए जाएंगे
जखन गांव में यह एचजी ग्रीन ड्राइव, एचजी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड के द्वारा अपने सीएसआर प्रोजेक्ट के लिए चलाया जा रहा है। जिसमें कंपनी के द्वारा मियावाकी पद्धति से 18,000 पौधे लगाए जाएंगे और कंपनी के द्वारा हीं अगले दो वर्षों तक इन पौधों की देखभाल की जाएगी। ताकि यह पौधे सही तरीके से बढ़ सके और वृक्षारोपण का अभियान सफल हो।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर होगा वृक्षारोपण
इस इनीशिएटिव को इनोवेटिव गवर्नेंस रिफॉर्म फेडरेशन के निर्देशन में कार्यान्वित जाएगा। इस परियोजना के बारे में बात करते हुए एचडी फाउंडेशन के सीएसआर मैनेजर तरुण शर्मा ने कहा कि पिछले साल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1,00,000 पौधे लगाए गए थे। वहीं इस बार का लक्ष्य 1,10,000 पौधे लगाने का है। जिसके तहत राजस्थान के जोधपुर जिले के जाखण गांव में यह पौधे लगाए जा रहे हैं।
पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मिलेगी मदद
इन्नोवेटिव गवर्नेंस रिफॉर्म फेडरेशन के निर्देश डॉ विजय व्यास का कहना है कि इस पहल से पर्यावरण संरक्षण में विशेष सहायता मिलेगी। यह पहल न सिर्फ गांव की मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करेगी, बल्कि वातावरण से कार्बन अवशोषण को भी बढ़ावा देगी। इससे पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में सहायता मिलेगी और इस क्षेत्र का जलवायु भी हरा भरा रहेगा। पेड़ों के लगाने से जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के साथ-साथ वन्यजीवों को भी इस परियोजना से बहुत अधिक फायदा मिलने वाला है।
सामूहिक जिम्मेदारी
वहीं एचजी फाउंडेशन के इस पहल को देखते हुए जाखण गांव के पूर्व सरपंच रह चुके गौशाला समिति के अध्यक्ष प्रकाश व्यास ने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण के दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि साफ और हरा भरा पर्यावरण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें - राजस्थान में मात्रभाषा में पढ़ाई पर जोर: 12 जिलों में पूरी हुई प्लानिंग, समझें शिक्षा विभाग की क्या है स्ट्रैटजी