Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति से पूर्व जयपुर में अद्भुत नजारा देखने को मिला, जयपुर के पतंग बाजार में बड़े बड़े राजनेताओं के डिजाइन की पतंगे दिखाई दिया। विपक्ष के बड़े नेता राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया शर्मा, प्रेमचंद बैरवा और विधायक बालमुकुंद की भी पतंगों के डिजाइन देखने को मिले। इस मकर संक्रांति पर पूरी सत्ता आसमान में लड़ाई गई। गुलाबी नगरी पतंगों से रंगीन हो गई, यहां तक की कारीगरों ने राजनेताओं के कटआउट्स वाली पतंगे भी बनाई थी।
पतंगों को खरीदने वालों की लगी थी भीड़
जयपुर के हांडीपुर, सीकर रोड, वैशाली नगर, टोंक रोड सरोवर, परकोटे के बाजारों के बाजारों में पतंग और मांझा खरीदने वालों भी भीड़ उमड़ी थी। बहुत से राजनेता भी इस मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के मजे लिए। इस बार राजनेता आसमान में सत्ता के दांव पेंच लड़ाते दिखे।
बड़े-बुजुर्ग भी करते थे इसी पतंग बनाने का काम
कारीगरों का कहना है कि उनके बड़े भी यही काम करते थे। उन्होंने ये पतंगे बनाने का हुनर भी उन्हीं से सिखा हुआ है। इस बार पतंग कारीगर बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। किसी भी राजनेता के कटआउट् की पतंग बनाने में बहुत मेहनत लगती है और इसका कागज भी बाहर से आता है। इसलिए इन पतंगों की कीमत भी थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन इन पतंगों को खरीदने वाले बहुत लोग होते हैं।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Govt Job: अभ्यर्थियों को भजनलाल सरकार की सौगात, इस विभाग में 50 हजार भर्तियों का ऐलान