Raj Cop Citizens App: राजस्थान पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर एक नया कदम उठाया गया है।अब महिलाओं और आमजन की सेफ्टी के लिए पुलिस द्वारा एक सुरक्षा ऐप उपलब्ध करवाया गया है। जिसकी मदद से भीड़ भाड़ वाले जगहों स्कूल, कॉलेज, या बाजार में लड़कियों और महिलाओं के साथ हो रहे गलत व्यवहार पर पैनी नज़र रखेगी। इस एप के माध्यम से उन लोंगो का पत्ता लगाया जाएगा जो लड़कियों के साथ गलत करते हैं या उन्हें राह चलते परेशान करते हैं।
कैसे काम करता है यह ऐप
राजकॉप सिटीजन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जोकि राजस्थान पुलिस की मोबाइल ऐप है, इसके जरिए आमजन पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं ऐप पर मिलने वाली शिकायत के साथ ही कंट्रोल रूम से अपडेट मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती हैं, इस ऐप के नए फीचर पर भी काम किया जा रहा है।
क्या-क्या देती है सुविधाएं
यह एप महिला सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा कारगर और बेहतर एप है। इसमें कई सारे अल्टीमेटम के ऑप्शन भी दी गई है जिससे कि अगर कोई महिला असुरक्षित है, तो वह अपनी समस्या अलग-अलग ऑप्शन को टिक कर खासतौर पर बता सकती है। साथ ही यह ऐप जीपीएस लोकेशन के आधार पर काम करता है, जिसमें लॉगिन के बाद किसी भी परेशानी की स्थिति में महिलाएं-लड़कियां 'नीड हेल्प' फीचर पर क्लिक करती हैं।
फिर इमरजेंसी के अलग-अलग ऑप्शन कैटेगरी दी गई है, जिनमें कॉल बैक, सेफ महसूस नहीं करना, पुलिस की मदद, अन्य, सेक्सुअल हैरेसमेंट, वॉयलेंस शामिल, इनमें से जो भी जरूरी स्थिति हो उस पर क्लिक कर मैसेज बॉक्स में मैसेज टाइप करके भेज सकते हैं।
जानें ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में
इन सारी प्रक्रिया के बाद भी अगर ऑनलाइन सुविधा नहीं है तो यह एप ऑफलाइन भी सुचारू तौर पर काम करता है। जिसकी बहुत छोटी सी प्रक्रिया है। आप मोबाइल के जरिए उस घटना की फोटो या ऑडियो भी रिकॉर्ड कर के भेज सकते हैं। सबमिट पर क्लिक करते ही संबंधित मैसेज स्टेट कंट्रोल रूम टीम के पास चला जाता है। फिर पुलिस लोकेशन ट्रेस करके मदद के लिए पहुंचती है।