rajasthanone Logo
Cactus Tree: लिपस्टिक के लाल रंग का शेड कारमाइन कीड़ों को कुचलकर और उबालकर बनाई जाती है। यह कीड़ा एक प्रकार के परजीवी होता है, जो कैक्टस के पौधों पर रहते हैं।

Cactus Tree: कहते हैं कि आपका लुक आपके पर्सनालिटी को डेवलप करने में बहुत ज्यादा मददगार होती है। साथ ही आपके के अंदर कांफिडेन्स को भी बढ़ाती है। ज्यादातर खुबसूरती और निखार को लेकर लड़कों की अपेक्षा लड़कियों में ज्यादा चाहत रहती है। उन्हें खुद को सजा संवरा हुआ देखना ज्यादा पसंद आता है। जब से स्मार्टफोन और सेल्फी का क्रेज बढ़ा है लोग खुद के चेहरे और अपने लुक पर भी खास ध्यान देने लगे है।

बात जब खुबसूरती और निखार की होती है तब नैचुरल ब्युटी के अलावा लोग काॅस्मेटिक प्रोडक्ट का भी चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे मैं जरूरी नहीं की आप उस काॅस्मेटिक प्रोडक्ट के बनने की प्रक्रिया से भी रू ब रू हो। आज हम आपको लिपस्टिक शेड के लाल रंग होने की कारण को बतलायेंगे। जिसका इस्तेमाल आप होठों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए करते हैं।

कैसे बनता है लाल लिपस्टिक का शेड?

बता दें कि लिपस्टिक के लाल रंग का शेड कीड़ों को कुचलकर और उबालकर बनाई जाती है। हाँलाकि इस लाल शेड को बनाने के पीछे करमाइन किड़ा के अलावा मोम व लाल मिर्च का भी उपयोग किया जाता है। वहीं लिपस्टिक के बनाने की इस प्रक्रिया में तेल और मोम भी मिलाई जाती है, जो उस प्रोडक्ट को हल्का तरल बनाता है।

इसके बाद जब इस तरह से बनी हुई लिपस्टिक का उपयोग होठों पर किया जाता है तब कीड़ों से बनी डाई स्किन के प्रोटीन में पाए जाने वाले अमीन समूह के साथ रिएक्शन करती है, जिस कारण होठ का रंग गहरा लाल हो जाता है।

कहां पलता है कारमाइन कीड़ा?

इस कीड़ा को कोचीनील के नाम से भी जाना जाता है। यह रंग में गहरा लाल होता है। यह कीड़ा दक्षिण अमेरिका और मैक्सिको में पाए है। इन कीटों को कोचीनील कीट के नाम से जाना जाता है। यह कीड़ा एक प्रकार के परजीवी होते है, जो कैक्टस के पौधों पर रहते हैं।

5379487