Sahara Art And Craft Fair: राजधानी जयपुर का जवाहर कला केंद्र एक बार फिर से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस साल लगने वाले ‘सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर’ की तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है। यह कला-संस्कृति मेला हर साल गर्मी के दिनों में लगाया जाता है।
खास बात यह है कि यहां देशभर से आए हस्तशिल्प अपने कलात्मक व सांस्कृतिक उत्पादों के माध्यम से शिल्पकला के विभिन्न रंग बिखेरते है। इस साल इस मेले में 120 से ज्यादा हस्तशिल्प मौजूद रहेगें। फेयर के आयोजक धर्म सिंह ने जानकारी दी कि 4 मई तक इस मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें समर कलेक्शन से लेकर वेडिंग सीजन से जुड़े सभी उत्पादों की खरीदी और बिक्री की जाएगी।
सिल्क के उत्पादों का बढ़ा क्रेज
इस मेले में ज्यादा ध्यान सिल्क उत्पादों पर रहेगा। सिल्क से बने परिधानों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। समर कलेक्शन में भी लोगों को लाइट कलर व आरामदायक कपड़े खरीदने का मौका मिलेगा। साथ ही वेडिंग सीजन को देखते हुए राजस्थानी कढ़ाई, जरदोजी और ट्रेडिशनल आभूषणों की भी भारी बिक्री होगी।
ये भी पढ़ें:- चंबल नदी पर जल्द शुरू होगा यह Water project, वन्यजीव बोर्ड ने भी दी मंजूरी, जानें प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी
भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाता है यह मेला
यह फेयर भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाता है। यहां आपको हैंडीक्राफ्ट सेक्शन में खुर्जा की मशहूर सेरामिक पॉटरी देखने को मिल जाएगी, सहारनपुर का वर् फेमस ल्डनक्काशीदार फर्नीचर, मुरादाबाद के खास ब्रास आर्टिकल्स, व्रॉट आयरन फ्रेम और फर्नीचर, जयपुर की जूती, पर्स, बैग्स, मैसूर की जानी मानी चंदन अगरबत्तियां, कच्छ की फेमस वर्क वॉल हैंगिंग और पानीपत का कट वर्क होम डेकोर खरीदने को मिल जाएगा।
जमकर की जा रही है खरीदारी
मेले में हर रोज हजारों लोग खरीदी करने पहुंच रहे है। यहां होम डेकोर और ट्रेडिशनल फुटवियर से लेकर एथनिक ज्वेलरी तक विभिन्न स्टॉल लगाए गए है। यह मेला ना सिर्फ लोगों को शॉपिंग का मौका देता है बल्कि देश की विभिन्न शिल्पकला और संस्कृति को भी दर्शाता है।