rajasthanone Logo
Tips and Clean White Shoes: आज के समय में सभी को सफेद जूते पहनना पसंद होता है लेकिन उन्हें संभाल पाना और साफ करना उतना ही मुश्किल है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप जूतों को झटपट साफ कर सकते हैं। 

Tips to Clean White Shoes: युवाओं को सफेद रंग के जूते पहनने का बहुत शौक होता है। हालांकि सफेद जूते पहनने में जितने अच्छे लगते हैं, उन्हें साफ करना उतना ही मुश्किल होता है।  कई बार लोगों को सफेद जूते साफ करने के लिए मशीन या ड्राई क्लीनर्स का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके जूतों को पांच मिनट में चमका सकते हैं। सबसे पहले तो आपको जूते के हिसाब से ही उन्हें साफ करना चाहिए कि जूते लेदर के हैं या फिर कैनवास के। 

चमड़े के सफेद जूतों को कैसे करें साफ

चमड़े के सफेद जूतों को साफ करने के लिए सबसे पहले जूतों के फीते निकाल लें। अब एक टूथब्रश, इरेजर स्पंज, पेपर टॉवल, कॉटन का कपड़ा, लिक्विड डिश साबुन और 1 कप गर्म पानी लें। सबसे पहले टूथ ब्रश से जूतों पर जमी गंदगी को हटाएं। अब गर्म पानी में डिशवॉश मिलाएं और टूथब्रश की मदद से इस पानी को जूतों पर फैला लें। अब इसे अच्छे से रगड़ कर साफ करें। स्पंज को पानी में गीला करके, जूतों पर लगे साबुन के पानी को हटाएं। अब आखिरी में कॉटन के कपड़े से जूतों को सुखा लें। 

कैनवास के सफेद जूतों को कैसे करें साफ

कैनवास के सफेद जूते, चाहें वो सफेद स्पोर्ट्स शूज हों या स्नीकर्स हों, उन्हें नींबू की मदद से साफ किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको नींबू लेकर उसका जूस निकाल लेना है। अब इस जूस को जूतों पर लगे दाग पर लगाकर एक घंटे के लिए धूप में छोड़ देना है। अब इसे पानी से साफ कर लेना। इसके बाद 1 कप में गर्म पानी डालकर उसमें बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिलाना है। इसे जूतों पर लगाकर अच्छी तरह से रगड़ें और फिर इसे पानी से अच्छी तरह से धो लें।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: बाल बांधकर सोने से होते हैं ये नुकसान, इन टिप्स को फॉलो कर रखें बालों का ध्यान

5379487