rajasthanone Logo
Skin Care Tips: अगर आपके होठों के आसपास भी कालापन है और आपको इससे शर्मिंदगी हो रही है, तो आज ही इन होम रेमेडीज का इस्तेमाल करें। इससे आप जल्द ही इस समस्या से निजात पा सकती हैं। 

Skin Care Tips: आपने कई बार नोटिस किया होगा कि चेहरे पर होठों के आसपास कालापन हो जाता है। ऐसे होने से महिलाएं थोड़ा असहज महसूस करने लगती हैं। कई बार वे पार्लर जाकर क्लीनिंग भी करवाती हैं लेकिन उनकी समस्या खत्म नहीं होती। उनका चेहरा कुछ दिनों बाद और खराब दिखने लगता है जिसके कारण वे शर्मिंदगी महसूस करती हैं। अगर आप भी ऐसी समस्या फेस कर रही हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपकी इस समस्या को खत्म कर देंगे और इसके लिए आपको पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। त्वचा विशेषज्ञ शिखा का मानना है कि ये होम रेमेडीज बेहद फा.देमंद होती हैं और रेगुलर इस्तेमाल करने से लोगों को फायदा भी हुआ है। 

ऐसे करें होठों के आसपास के कालेपन को दूर

  • अगर आपके होठों के आसपास कालापन जमा हो रहा है, तो चेहरे को धोते समय अपने होठों के आसपास के एरिया को भी अच्छी तरह से साफ करें।
  • रात को सोने से पहले होठों के आसपास नारियल का तेल लगाकर सोएं लेकिन ध्यान रखें कि नारियल का तेल मुंह में न जाए। 
  • रात को सोने से पहले आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। रात को सोने से पहले होठों के आसपास मात्र 10 मिनट के लिए एलोवेरी जेल लगाकर रखें। आप चाहें तो जेल को रात भर के लिए भी होठों के आसपास लगाकर सो सकती हैं। इसके बाद इसे साधारण पानी से धो लें। एक हफ्ते में ही आपको परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे।
  • अगर आप चाहें तो गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण भी लगा सकते हैं। होठों के आसपास से कालापन हटाने के लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिला लें। रात को सोने से पहले इस मिश्रण को अच्छी तरह से कालेपन वाले एरिया में लगा लें। इन उपायों को करने से आपको जल्द ही परिणाम दिखने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: बर्थडे पार्टी में दिखना है स्टाइलिश: तो ऐसी ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस करें ट्राय, लुक में लग जाएंगे चार चांद

5379487