Home Made Deodrant: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बहुत से लोगों के पास पसीने की अजीब सी बदबू आती रहती है। बदबू से बचने के लिए वे बाजार से खरीदकर डियोड्रेंट लाते और इसे लगाते हैं। लेकिन बाजार के डियोड्रेंट महंगे होने के साथ ही केमिकल वाले होते हैं, जिससे शरीर को नुकसान होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि आप घर पर ही बिना केमिकल वाला डियोड्रेंट कैसे बना सकते हैं?
इन सामग्रियों की मदद से बनाएं डियोड्रेंट
आपको आधा कप बेकिंग सोडा , आधा कप आरारोट पाउडर, 5 बड़े चम्मच नारियल का तेल और 10 से 15 बूंद एसेंशषियल ऑयल की जरूत पड़ेगी। एसेंश्यल ऑयल के लिए आप टी ट्री ऑयल, लैवेंडर ऑयल, पेपरमिंट ऑयल आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा प्राकृतिक डिओडोराइज़र का काम करता है, जो शरीर से दुर्गंध को दूर करता है। वहीं आरारोट प्रकृतिक नमी को रोकता है और अंडरआर्मस आने वाले पसीने को कम करता है। नारियल के तेल में एंटीबैक्टिरियल गुण पाएं जाते हैं, जो बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर रखता है। एसेंशियल ऑयल खुशबू के साथ ही शरीर में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर रखता है।
घर पर ही ऐसे तैयार करें डियोड्रेंट
- सबसे पहले आपको एक कटोरा लेना है और उसमें बेकिंग सोडा और अरारोट पाउडर डालकर दोनों को अच्छे से मिलाना है।
- इसके बाद आपको इसमे नारियल का तेल मिलाना है और अच्छी तरह से पेस्ट बनाना है।
- इन सब को तब तक अच्छे से मिलाना है, जब तक अच्छा सा पेस्ट बनकर तैयार न हो जाए।
- अब इसे एक टाइट बंद होने वाले कांच के डिब्बे में रखना है।
- उंगलियों की मदद से थोड़ी सी मात्रा में डियोड्रेंट अपने अंरआर्म्स पर या जहां भी आपको ज्यादा पसीना आता है, वहां लगाना है।
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: बाल बांधकर सोने से होते हैं ये नुकसान, इन टिप्स को फॉलो कर रखें बालों का ध्यान