rajasthanone Logo
World Biggest Family: भारत के राजस्थान में एक ऐसा परिवार भी है, जहां एक साथ 185 लोग एक परिवार रहते हैं। आईए आपको विस्तार से इस परिवार के बारे में बताते हैं।

World Biggest Family: परिवार समाज की वह छोटी इकाई है, जिनके बिना समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती, लेकिन अगर हम यह कहें कि एक ऐसा परिवार है, जो अपने आप में ही पूरा समाज है, तो इसके बारे में आपकी क्या राय होगी। 

निश्चित तौर पर यह आपके लिए इतनी आसानी से विश्वास करने वाला तथ्य नहीं होगा, लेकिन ऐसा है। राजस्थान के एक गांव में एक ऐसा परिवार है जो अपने आप में किसी समाज से कम नहीं। ऐसा क्यों है, आइए जानते हैं इस लेख में। 

कहां रहता है यह परिवार

राजस्थान के अजमेर शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर एक गांव है, जिसका नाम है रामसर। यह गांव तब चर्चा में आया जब इस गांव के एक परिवार की वीडियो वायरल हुई। वायरल होने का इनका सबसे बड़ा कारण उनके परिवार की जनसंख्या है। यह परिवार 185 सदस्यों वाला परिवार है और परिवार के सदस्यों के मुताबिक यहां साथ पीढ़ियां एक साथ रह रही हैं। यह भी अपने आप में ताज्जुब का विषय है कि कैसे एक साथ एक छत के नीचे 185 सदस्य मेल-जोल से रह सकते हैं।

एक साथ 11 चूल्हे जलते हैं

हालांकि सुनने में यह जितना रोमांचक है, वास्तविक जीवन में ऐसा करना उतना ही मुश्किल है, क्योंकि एक परिवार में इतनी जनसंख्या होने के कारण यहां तीनों समय बड़े ही पैमाने पर खाना बनाया जाता है। घर की औरतों के मुताबिक, यहां 11 चूल्हे एक साथ जलते हैं।

दरअसल, यह परिवार छह भाइयों का परिवार है, जिन्होंने हमेशा एक साथ रहने का सोचा और उनकी आने वाली पीढ़ियों ने भी उनका अनुसरण किया, जिसके कारण यह परिवार आज इतना विस्तृत परिवार बन गया है और इसने दुनिया में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। 

सारा अली खान भी आ चुकी है मिलने

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस परिवार ने बॉलीवुड का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस परिवार से मिलने सारा अली खान भी आ चुकी हैं। यह परिवार मुख्यत: खेती पर आश्रित है और इसके पास लगभग 35 एकड़ जमीन मौजूद है। इसके अतिरिक्त, इस परिवार के कुछ सदस्य नौकरी पेशा में भी लगे हुए हैं, वहीं कुछ अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- IRCTC Tourism Package: राजस्थान टूर करने का सुनहरा मौका, बहुत सस्ते में ये 8 शहर कर सकते हैं विजट

5379487