rajasthanone Logo
केंद्र सरकार के कार्यक्रम सिटी इंवेस्टमेंट टू इनोवेट इंटीग्रेट एंड सस्टेन (सिटीज) 2.0 के तहत देश के 14 राज्यों के 18 शहरों के मध्य एमओयू साइन किए गए। नंबर 1 की होड़ लगेगी ।

Investment to Innovate Integrate and Sustain (CITIES) 2.0: राजस्थान की राजधानी जयपुर के आरआईसी में आयोजित 3 दिवसीय एशिया पैसिफिक देशों की 3आर सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की कल 3 मार्च सोमवार को आरंभ हुई। इसका शुभारंभ केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया था। आयोजन के पहले दिन ही केंद्र सरकार केंद्र सरकार के कार्यक्रम सिटी इंवेस्टमेंट टू इनोवेट इंटीग्रेट एंड सस्टेन (सिटीज) 2.0 के तहत देश के 14 राज्यों के 18 शहरों के मध्य एमओयू साइन किए गए। इसके साथ ही शहरों के बीच आपसी स्वच्छ प्रतिस्पर्धा हेतु सुपर स्वच्छ लीग की शुरुआत की गई है।

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने बताया लीग का उद्देश्य

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री खट्टर ने एमओयू के माध्यम इस लीग का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस सुपर स्वच्छ लीग में विगत 4 सालों के स्वच्छता सर्वेक्षणों में चारों श्रेणी में पहले से 3 स्थानों पर रहे शहरों को शामिल किया जाएगा। इस तरह की 4 सुपर स्वच्छ लीग का आयोजन कराया जाएगा। जो भी शहर इस लीग में पिछड़ेगा उसे लीग से बाहर कर दिया जाएगा। बता दें चयनित 18 शहरों में राजस्थान के जयपुर, उदयपुर के अलावा आगरा, बरेली, उज्जैन, जबलपुर, मुजफ्फरपुर, गुवाहाटी, श्रीनगर, अगरतला, न्यू टाउन कोलकाता, राजकोट, बिलासपुर, बेलगावी, पणजी, तिरुवनंतपुरम, मदुरई तथा थंजावुर शामिल हैं।

शहरों को करना होगा ये काम

• केंद्र सरकार के कार्यक्रम सिटीज 2.0 के तहत हर एक शहर को 100 करोड़ दिए जाएंगे।
• चयनित सभी 18 शहरों में कचरा प्रबंधन होगा।
• सफाई व्यवस्था के एकीकृत प्रोजेक्ट्स का क्रियान्वयन होगा।
• इस लीग के तहत तीन श्रेणियां क्रमशः सिटी लेवल एक्शन, स्टेट लेवल एक्शन तथा नेशन लेवल एक्शन हैं।
• इन श्रेणियों की कुल लागत 1496 करोड़ हैं।
• इस राशि का उपयोग राज्य जलवायु केंद्रों की स्थापना और उनकी मजबूती के लिए होगी.
• राज्य तथा शहरी स्तर पर जलवायु आंकड़ों के लिए लैब बनाना।
• शहरी निकायों का क्षमता संवर्धन करना

ये भी पढ़ें- देश का ऊर्जादाता बनेगा राजस्थान: ग्रीन बजट का आधार बनेगी अक्षय ऊर्जा, जानिए सीएम भजनलाल के मेगा समझौते की वजह

5379487