rajasthanone Logo
Rajasthan News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक आज शनिवार यानी 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में हो रही है।

GST Council Meeting in Jaisalmer: 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक आज शनिवार 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में हो रही है। जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं। इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। जहां बहुत सी वस्तुओं पर टैक्स घटाए जा सकते हैं तो कुछ वस्तुओं का टैक्स स्लैब बढ़ाया जा सकता है। मंत्रियों के समूह ने कुल 148 वस्तुओं की दरों में परिवर्तन करने का प्रस्ताव दिया है। इस बैठक में जीएसटी काउंसिल के कई सदस्य भाग ले रहे हैं। राजस्थान सरकार की ओर से डिप्टी सीएम दीया कुमारी भाग ले रही हैं। 

स्वास्थ्य बीमा पर छूटसंभव

बैठक से पूर्व ही ऐसा मानना है कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य बीमा लेने को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा निर्णय ले सकती है। जिसके अंतर्गत 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी मुक्त रख सकती है। जबकि 5 लाख से ऊपर की सीमा में यथावत रह सकता है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक सामान्य नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बना सकें।  

इन सेवाओं पर भी कम हो सकता है टैक्स स्लैब

जोमैटो तथा स्वीगी जैसे फूड डिलीवरी डोर स्टेपसर्विस प्लेटफॉर्म पर जीएसटी टैक्स स्लैब को वर्तमान 18% (ITC के साथ) से घटाकर 12 फीसदी के स्लैब में किया जा सकता है। तो 20 लीटर या उससे अधिक वाले पैकेज्ड वॉटर को वर्तमान 18% से 5% वाले स्लैब में किया जा सकता है। 10 हजार से कम मूल्य वाली साइकिलों, एक्सरसाइज नोटबुक पर वर्तमान 12% से घटाकर 5% वाले स्लैब में किया जा सकता है।   

बन सकती है 35% वाले नए स्लैब पर सहमति  

इस बार की काउंसिल की बैठक में 35% वाले एक नए जीएसटी स्लैब को लाने पर सहमति बन सकती है। जिसके अंतर्गत कोल्डड्रिंक्स, तंबाकू तथा सिगरेट जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों पर वर्तमान जीएसटी स्लैब 28% से बढ़ाकर 35% किया जा सकता है।  
 
रेडीमेड कपड़ों के स्लैब में हो सकता है फेरबदल

बता दें वर्तमान 1 हजार कीमत वाले कपड़ों पर 5% स्लैब को 1500 रुपये मूल्य तक बढ़ाया जा सकता है। तो 1500 से अधिक मूल्य वाले कपड़ों पर 12% जीएसटी यथावत रहेगा। तो 15 हजार मूल्य से अधिक के जूतों तथा 25 हजार से अधिक की कलाई घड़ी पर जीएसटी को वर्तमान 18% से बढ़ाकर 28% स्लैब में करने का प्रस्ताव किया जा सकता है।

5379487