rajasthanone Logo
76th Republic Day: राजस्थान सरकार ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के ध्वजारोहण के लिए जिलेवार अपने मंत्रियों की सूची जारी कर दी है। सीएम भजनलाल उदयपुर में गणतंत्र दिवस में मौजूद रहेंगे।

Rajasthan Govrnment Released List For Republic Day: गणतंत्र दिवस की तैयारियां देश भर में शुरू हो चुकी हैं। राजस्थान सरकार ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के ध्वजारोहण के लिए जिलेवार अपने मंत्रियों की सूची जारी कर दी है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी इस बार विशेष तैयारी के लिए उदयपुर में मनाने का फैसला किया है।

जहां सीएम भजनलाल उदयपुर में गणतंत्र दिवस में मौजूद रहेंगे, वहीं उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों को भी राज्य के अलग-अलग जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दें सूची में प्रमुख रूप से दोनों डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और दिया कुमारी सहित 24 जिलों के लिए मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है।

जानें किस जिले में कौन मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

1. डिप्टी सीएम दिया कुमारी – जयपुर
2. प्रेमचंद बैरवा – भरतपुर
3. किरोणीलाल मीणा – सवाई माधोपुर
4. मदन दिलावर – कोटा
5. गजेंद्र सिंह – फलोदी
6. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ – दौसा
7. कन्हैया लाल – टोंक
8. जोगाराम पटेल – जोधपुर
9. सुरेश सिंह रावत – अजमेर
10. अविनाश सिंह रावत – ब्याबर
11. सुमित गोदारा – बीकानेर
12. जोराराम कुमावत – पाली
13. बाबूलाल खराड़ी – डूंगरपुर
14. हेमंत मीणा – प्रतापगढ़
15. संजय शर्मा – अलवर
16. गौतम कुमार – चित्तौड़गढ़
17. झाबर सिंह खर्रा – सीकर
18. हीरालाल नागर – बूंदी
19. ओटाराम देवासी – सिरोही
20. मंजू बाघमार – नागौर
21. विजय सिंह – भीलवाड़ा
22. कृष्ण कुमार विश्नोई – बाड़मेर
23. जवाहर सिंह बेढम – डीग
24. जागेश्वर गर्ग – जालौर

इसके अतिरिक्त सूची में निर्देशित किया गया है कि शेष संभाग मुख्यालयों पर संभाग आयुक्त तथा जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वारोहण करेंगे।  

ये भी पढ़ें:- लाडेसर अभियान का आगाज: हजारों कुपोषित बच्चों को वितरित किया जाएगा खास किट, स्वस्थ बचपन का सपना होगा साकार

5379487