PM Modi's Chadar Offered Kiren Rijiju at Ajmer Dargah: राजस्थान के अजमेर दरगाह पर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813 वां उर्स शुरू हो गया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा भेजी गई चादर को सुबह 11:45 बजे दरगाह पर चढ़ा दिया। इस क्रम में उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी भी मौजूद थे जिन्होंने पीएम मोदी के द्वारा भेजे संदेश को पढ़कर सुनाया।
इस चादर का विशेष राजनीतिक महत्व
बता दें पीएम मोदी 2014 से ही पीएम बनने के बाद से निरंतर अपनी तरफ से दरगाह पर चादर भेजते रहे हैं। किंतु इस बार भेजी गई उनकी 11 वीं चादर तब विशेष हो जाती है, जब हिंदू सेना नामक संगठन ने याचिका दायर कर दरगाह के संकटमोचन शिव मंदिर होने का दावा अजमेर सिविल कोर्ट में पेश कर दिया है। जिसमें एएसआई, दरगाह कमेटी के साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय को भी नोटिस भेजा गया है।
पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा : रिजिजू
अजमेर दरगाह पर पीएम मोदी की चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘उर्स के समय में गरीब नवाज की दरगाह पर जाना देश की पुरानी परंपरा है, मुझे पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाने का मौका दिया है, पीएम मोदी का संदेश सद्भाव और भाईचारे का है, मैं समझता हूं कि हर वर्ग के लोग हम सभी मिलजुलकर रहेंगे। इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें जिससे कि हमारे सौहार्द को बिगड़े। विविधता में एकता हमारी संस्कृति है, सभी समुदायों के लोग चाहे वे हिंदू हों, जैन हों या सिख, गरीब नवाज से आशीर्वाद मांगते हैं, पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है।’
दरगाह पर ऐप और पोर्टल करेंगे लांच
अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से दरगाह के बारे में दुनिया को कैसे अच्छी तरह बता सकें। लाखों लोग, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग आते हैं। उन्हें कैसे सुव्यवस्थित ढंग से आने में सुगमता हो सुविधा हो अच्छी तरह से चादर चढ़ाएं, दुआ मांगें इसके लिए डिजिटल ढंग से आने वालों के लिए वस्तुस्थिति की सूचना मिल सके। इस दिशा में दरगाह से संबंधित एक ऐप और वेब पोर्टल लांच करने जा रहे हैं।