rajasthanone Logo
Ajmer Dargah Case: राजस्थान की अजमेर दरगाह के संकटमोचन शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में विष्णु गुप्ता की जान बाल-बाल बच गई है।

Ajmer Dargah Case: राजस्थान की अजमेर दरगाह के संकटमोचन शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में विष्णु गुप्ता की जान बाल-बाल बच गई। इस घटना को शनिवार सुबह अजमेर से दिल्ली जाते समय हाईवे पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी कार पर फायरिंग कर अंजाम दिया। घटना के बाद हिंदू सेना अध्यक्ष ने कहा क्योंकि मुझे पहले से कई बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। इसलिए मैंने ड्राइवर से गाड़ी को तेज भगाने को कहा, इसके बाद कुछ दूर पीछा करने के बाद बदमाश पीछे मुड़कर भाग गए।

जानें क्या है पूरा मामला  

विष्णु गुप्ता ने कहा कि ‘अजमेर आने से पहले ही मुझे एक व्यक्ति ने धमकाते हुए कहा था कि यहां आओगे तो जिंदा वापस नहीं जाओगे। जिसकी शिकायत तत्काल मैंने पुलिस से की थी। लेकिन मेरी शिकायत को कतई गंभीरता ने नहीं लिया गया और पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। मेरे साथ हुई ये घटना आज सुबह 6:15 के आसपास हुई थी, गाड़ी में बैठा होने के कारण मैं बदमाशों के चेहरे को ठीक से नहीं देख सका। फायरिंग की आवाज सुनकर जब उन्होंने पीछे देखा तो दो बाइक सवार उनकी कार का पीछा कर रहे थे। उन्होंने एक गोली कार पर मारी और फरार हो गए।’

हमले के बाद आया गुप्ता का पहला बयान

हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि जब से हमने अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के ऐतिहासिक साक्ष्यों के साथ कोर्ट में याचिका लगाई है, इस्लामिक कट्टरपंथियों की ओर से मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। ‘ये जानलेवा हमला उसी धमकी के आधार पर मुझे डराने के लिए किया गया है।

वो मुझे ये संदेश देना चाह रहे हैं कि यदि में अजमेर दोबारा वापस आया तो मुझे मार दिया जाएगा। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं संकटमोचन महादेव मंदिर के लिए केस लड़ रहा हूं और मैं हर तारीख पर अजमेर कोर्ट आउंगा। फिर चाहे वो गोली मारें या बम फेंकें मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं दरगाह की ये सच्चाई लाकर रहूंगा कि संकट मोचन महादेव मंदिर है कोई दरगाह नहीं।’

अजमेर एसपी का आया बयान

अजमेर एसपी वंदिता राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ‘विष्णु गुप्ता ने हमें फोन कर बताया कि दिल्ली जाते वक्त उनकी कार पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर मय फोर्स के पहुंच गईं थी। हमने एफएसएल की टीम को मौके पर बुला लिया था, ताकि गाड़ी की जांच की जा सके। हम रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं। जो भी इस घटना को अंजाम देने में दोषी पाया जाएगा। उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

ये भी पढ़ें- किसानों की लग रही लॉट्री: आर्थिक सशक्तिकरण के लिए खास पहल कर रही राजस्थान सरकार, फसल उत्पादन में होगा इजाफा

5379487