rajasthanone Logo
राजस्थान भाजपा ने आज पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर विवादित टिप्पणी करने और गंगाजल विवाद को लेकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।

Alwar Ram Mandir Gangajal Controversy: राजस्थान में आज भाजपा के एक पूर्व विधायक को विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया। भाजपा ने आज अपने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर विवादित टिप्पणी करने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पूर्व विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया है। पूर्व विधायक यदि नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें विगत दिवस रामनवमी 2025 के अवसर पर राजस्थान के अलवर जिले की एक आवासीय सोसायटी में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इसी कार्यक्रम में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर का गंगाजल छिड़ककर पवित्र करने की बात उठाई। यही नहीं उन्होंने स्वयं मंदिर में जाकर गंगाजल को छिड़क शुद्धिकरण किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उक्त घटना को लेकर ही यह राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। इस घटना के बाद भाजपा ने इस कृत्य से खुद को अलग कर लिया था।

भाजपा ने किया नोटिस जारी

भाजपा नेता के इस कृत्य के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री और सांसद दामोदर अग्रवाल की ओर से ज्ञानदेव आहूजा को कारण बताओ नोटिस जारी कर अगले 3 दिन में मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस घटना का विरोध बढ़ता देख भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी बयान देते हुए कहा कि पार्टी का ज्ञानदेव आहूजा के बयान से कोई संबंध नहीं है और न ही भाजपा ऐसी मानसिकता का समर्थन करती है। भाजपा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

विवाद के बाद आहूजा ने लिया यू टर्न

गंगाजल विवाद को बढ़ता देख भाजपा नेता आहूजा ने भी यूटर्न ले लिया है। एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैने किसी दलित का अपमान नहीं किया, मैं तो दलितों का पक्का समर्थक हूं। मेरा बयान तो सिर्फ कांग्रेसी मानसिकता को लेकर था। टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन वह अपने आप को सिर्फ दलित नेता के रूप में ही सीमित करना चाहते हैं। जबकि मेरा बयान यहां किसी भी दलित को लेकर नहीं था। इस कार्यक्रम में तो पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को भी आना था।’

ये भी पढ़ें- RGHS  में पकड़ा बड़ा घोटाला: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने लिया ताबड़तोड़ एक्शन, इन मेडिकल स्टोर पर गिरी गाज

5379487