Bhajan lal government organized Ambedkar Teerth Yojana: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दलित समाज की आस्था से जुड़ा एक ऐतिहासिक वादा पूरा कर दिया है, जो उसने चुनाव पूर्व किया था। सीएम भजनलाल ने ‘अंबेडकर तीर्थ योजना’ की शुरूआत कर दी है। इस योजना का उद्देश्य दलित समाज के लोगों को उनके पंचतीर्थों की यात्रा करवाना है। इस योजना के तहत अब दलित समाज को कल सोमवार 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर महू, नागपुर, दिल्ली तथा मुंबई के लिए रवाना किया। बता दें इससे पहले भजनलाल सरकार ने सर्वधर्म समाज के वरिष्ठ लोगों श्रद्धालुओं के लिए भी तीर्थ यात्रा हेतु विभिन्न ट्रेन रवाना की थी।
लंदन यात्रा भी कराएगी भजनलाल सरकार
अंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि ‘अब लंदन की ऐतिहासिक शिक्षा स्थली तक यात्रा करने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है, जहां डॉ अंबेडकर ने अपनी शिक्षा प्राप्त की थी। प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जा चुका है और जल्दी ही मंजूरी की उम्मीद है।’
जानें क्या है इस तीर्थ योजना का उद्देश्य
भजनलाल सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य दलित समाज के लोगों को डॉ अंबेडकर के जीवन और कार्यों से परिचित कराकर उनके द्वारा संविधान लिखने में दिए योगदान, उनके संघर्ष और शिक्षा से प्रेरणा देना है। बता दें भजनलाल सरकार की यह तीर्थ यात्रा योजना चुनाव पूर्व दलित समाज से उस चुनावी वादे को पूरा करना है, जिसमें कहा गया था कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो दलित समाज को डॉ भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा करवाएगी।
जारी किया 1 करोड़ का बजट
बता दें डॉ भीमराव अंबेडकर ने लंदन में जिस मकान में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त की थी। उसे केंद्र की मोदी सरकार पहले ही अधिग्रहीत कर पंचतीर्थों में घोषित कर चुकी है। सरकार का मानना है कि उसका यह कदम दलित युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत होने के साथ उनके संघर्षों को जानने का अवसर प्रदान करेगी। भजनलाल सरकार इस योजना के तहत अगले एक साल में दलित समाज के 1000 लोगों को यात्रा कराएगी, जिसके पहले चरण हेतु 1 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है।
ये भी पढ़ें-