rajasthanone Logo
रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को विकसित किए जाने का काम युद्धस्तर जारी है। इनमें से राजस्थान के 5 रेलवे स्टेशन पूरी तरह विकसित हो चुके हैं।

Amrit Bharat Station Scheme in Rajasthan: समूचे देश में रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को विकसित किए जाने का काम युद्धस्तर जारी है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही देश के सबसे बड़े मंत्रालयों में से एक देश की यह सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें एक साथ सैकड़ों रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के भी 5 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा चुका है और कई अन्य को विकसित करने का कार्य निरंतर जारी है। आइये जानते हैं किन विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होंगे अमृत भारत रेलवे स्टेशन-

राजस्थान के 5 रेलवे स्टेशन बनकर तैयार

बता दें उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 77 रेलवे स्टेशनों को रि-डेवलप करने का काम युद्धस्तर पर निरंतर जारी है। इनमें से राजस्थान के 5 रेलवे स्टेशन फतेहपुर शेखावाटी, राजगढ़, गोगामेड़ी, देशनोक तथा मंडी डबवाली पूरी तरह विकसित होकर तैयार हो चुके हैं, जिन पर यात्रियों को जल्द ही विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा। अब मात्र पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण की प्रतीक्षा है। इसके बाद ये रेलवे स्टेशन आम जनता के लिए पूरी तरह ऑपरेशनल कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उदयपुर सिटी, गांधीनगर तथा जैसलमेर के स्टेशनों का काम अंतिम चरण में है। इन्हें भी जुलाई से अक्टूबर तक पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।

जानें किस स्टेशन पर कितना हुआ खर्च

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के उपरोक्त 8 स्टेशनों का बजट निम्नलिखित है-
• फतेहपुर शेखावाटी – 15.57 करोड़ रुपए
• राजगढ़ – 13.10 करोड़ रुपए
• गोगामेड़ी – 14.06 करोड़ रुपए
• देशनोक – 14.18 करोड़ रुपए
• मंडी डबवाली – 13.23 करोड़ रुपए
• जैसलमेर – 140 करोड़ रुपए
• उदयपुर सिटी – 354 करोड़ रुपए
• गांधीनगर – 212 करोड़ रुपए

जानें किन सुविधाओं से होंगे युक्त

• छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर आधुनिक प्रतीक्षालय
• कोच इंडिकेशन सिस्टम
• दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं
• नए फुट ओवर ब्रिज (12 मी. चौड़ाई)
• स्टेशन परिसर की आंतरिक एवं बाहरी सज्जा
• लोककला तथा क्षेत्रीय वास्तुकला का समागम
• बड़े स्टेशनों पर आगमन तथा प्रस्थान के बड़े द्वार
• अलग-अलग प्रवेश, निकास द्वार तथा भव्य पार्किंग
• एग्जीक्यूटिव लाउंज
• लिफ्ट एवं एस्केलेटर
• फूड कोर्ट, केफेटेरिया तथा रिटेल शॉप्स
• ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन
• बैगेज स्कैनर तथा उच्च तकनीकी सुरक्षा सुविधाएं
• प्ले एरिया एवं डिजिटल साइनेज

ये भी पढ़ें- RPSC Calendar 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, जानें कब होगा कौन सा एग्जाम?

5379487