Rana Sanga Controversy : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज 25 फरवरी 2025 को चित्तौड़गढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम से सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कहा कि ‘अराजक तत्वों द्वारा दिए गए बयान न केवल राणा सांगा का अपमान है बल्कि उन सभी योद्धाओं का अपमान है, जिन्होंने सनातन धर्म और इस धरती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।’ बता दें सीएम भजनलाल चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित एक श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए थे।
पूरे देश से माफी मांगे सपा सांसद
सीएम भजनलाल शर्मा ने वीर शिरोमणि राणा सांगा को गद्दार बताने वाले बेलगाम सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ‘अराजक तत्वों द्वारा दिए गए बयान न केवल राणा सांगा का अपमान है, बल्कि उन सभी योद्धाओं का अपमान है, जिन्होंने सनातन धर्म और इस धरती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे लोगों को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।’
सूर्य को कलंकित नहीं किया जा सकता
सीएम भजनलाल शर्मा ने राणा सांगा के जीवन को स्वतंत्रता, साहस तथा बलिदान का प्रतीक बताते हुए कहा कि ‘उन्होंने न केवल मेवाड़ की ही रक्षा की बल्कि समूचे भारतवर्ष की सांस्कृतिक, धार्मिक पहचान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। लेकिन इस देश में कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं जो अपने वीरों पर ही उंगली उठाते हैं। वे भूल जाते हैं कि सूर्य को कभी कलंकित किया जा सकता’।
ऐतिहासिक वैभव को कर रहे हैं संरक्षित
सीएम भजनलाल ने सरकार की प्राथमिकता को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य के ऐतिहासिक वैभव के संरक्षण पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ संग्रहालय के उन्नयन के साथ ही महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट, सीतामाता अभयारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृकुंडिया सहित अन्य विभिन्न स्थलों को शामिल करते किया गया है। इसके साथ ही 100 करोड़ के बजट के साथ ही ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट भी विकसित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- New Highway: अब राजस्थान से हरियाणा जाने का सफर होगा और आसान, इन इलाकों का होगी तेज कनेक्टिविटी