rajasthanone Logo
Bulldozer Action at Ajmer Dargah: राजस्थान के अजमेर में दरगाह के पास अचानक भजनलाल सरकार के बुलडोजर गरजने लगे। अढ़ाई दिन के झोपड़े, अंदर कोट से दिल्ली गेट तक सड़क किनारे नालों के ऊपर अवैध निर्माण ढहा दिए।

Bulldozer Action at Ajmer Dargah: राजस्थान के अजमेर में दरगाह के पास अचानक भजनलाल सरकार के बुलडोजर गरजने लगे। अचानक हुई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह अजमेर दरगाह इलाके में नगर निगम की एक टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुंच गई।

उसने अढ़ाई दिन के झोपड़े, अंदर कोट से लेकर दिल्ली गेट तक सड़क किनारे नालों के ऊपर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण पर धावा बोल दिया। जिसके बाद वहां तनाव उत्पन्न हो गया। बता दें ख्वाजा का 813 वां उर्स जल्द ही आने वाला है उससे पहले ही नगर निगम की टीम ने कार्रवाई कर दी है।

पुलिस से भिड़े दुकानदार

अचानक हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से कई दुकानदारों ने भीड़ जुटा ली। इसके बाद पुलिस से बहस बाजी के बीच झड़प तक की नौबत आ गई। इस बीच माहौल को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस आवश्यक एक्शन किया।

वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना कि उर्स को देखते हुए सुव्यवस्थित आवागमन को सुचारू बनाने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। क्यों कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण से आम जनता को आवागमन में काफी कष्ट उठाने पड़ते हैं। अब जब अतिक्रमण हटेगा तो यातायात के साथ ही आम पैदल यात्रियों के लिए बहुत आसानी हो जाएगी।

जारी हो चुके हैं कई नोटिस

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती जायरीनों की संख्या और देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों को इस अतिक्रमण के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी व्यवस्था को दुरूस्त तथा सुचारू करने के लिए इस कदम को उठाया गया है। इससे पहले नगर निगम के द्वारा इस संबंध में स्थानीय लोगों को समय समय पर कई नोटिस दिए जा चुके हैं। किन्तु तब लोगों ने इस आदेश की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

ऐसे में अजमेर नगर निगम की ओर से उचित प्रक्रिया अनुसार कार्रवाई कर दी गई । इस संबंध में उच्चाधिकारियों का कहना कि अतिक्रमण के विरुद्ध यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। लोगों के विरोध और तनाव की संभावना को देखते हुए इलाके में पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। 

5379487