rajasthanone Logo
जयपुर के बिड़ला सभागार में कल 3 फरवरी 2025 को भगवान देवनारायण की 113वीं जयंती समारोह को सीएम भजनलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज के साथ मेरा बहुत गहरा संबंध है।

Bhagawan Devnarayan Birth Anniversary in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में कल 3 फरवरी 2025 को भगवान देवनारायण की 113वीं जयंती को मनाया गया। इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ तथा गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित गुर्जर समाज के इस समारोह में कई जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

सीएम भजनलाल ने इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘गुर्जर समाज के साथ मेरा बहुत गहरा संबंध है और इसी समाज के बीच रहकर पला बढ़ा हूं। निश्चित रूप से इस समाज का बहुत बड़ा योगदान है।’

देश के विकास में आगे गुर्जर समाज

सीएम भजनलाल ने अपने संबोधन में सेना में योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब-जब देश पर बाहरी आक्रमण हुए गुर्जर समाज ने सबसे पहले आगे बढ़कर डटकर सामना किया। युद्ध के मैदान में तो वीरता का परिचय दिया ही है, साथ ही देश की आर्थिक तरक्की में भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया है।

इस जयंती समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रमों को होते रहना चाहिए। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण एवं उत्थान की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इसी उद्देश्य के तहत गुर्जर समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा कौशल विकास की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं।

किसानों के कल्याण के लिए उठाए नीतिगत कदम

सीएम ने किसानों, पशुपालकों के कल्याण के लिए सरकार के कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 वर्ष के शासनकाल में सशक्तिकरण के कई नीतिगत फैसले लिए हैं। इसमें किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, एमएसपी पर फसल खरीद, तो पशुपालकों के लिए दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन के लिए दुग्ध, चारा, बांटा संबंधी उपकरण खरीद करने हेतु ब्याज मुक्त 1 लाख रुपए का अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने देश के लिए, गरीब, मजदूर तथा  किसानों के लिए जो काम किया, वह सब हमारे सामने है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget Session 2025: सीएम कार्यालय ने किया आदेश जारी, किरोड़ी लाल मीणा की जिम्मेदारी इन 2 मंत्रियों को दी

5379487