rajasthanone Logo
Rajasthan Cabinet Meeting in Prayagraj: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने कल शनिवार यूपी के प्रयागराज में मंत्रिमंडल की एतिहासिक बैठक आयोजित की। इस बैठक में देवस्थान विभाग से जुड़े विषय सहित जनहित के कई बड़े निर्णय लिए हैं।

Rajasthan Cabinet Meeting in Prayagraj: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने कल शनिवार यूपी के प्रयागराज में मंत्रिमंडल की एतिहासिक बैठक आयोजित की। इस बैठक में देवस्थान विभाग से जुड़े विषयों सहित जनहित के कई बड़े निर्णय लिए हैं, जिसमें मंदिरों के राग-भोग राशि दोगुनी करने के साथ अंशकालिक पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर 7500 रुपए करने जैसे प्रमुख निर्णय किए हैं।

इस बैठक से पहले समूची कैबिनेट के साथ सीएम भजनलाल ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर एक बार फिर से पूजा-अर्चना की। बता दें प्रयागराज के संगम पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक के बाद किसी राज्य सरकार की दूसरी कैबिनेट मीटिंग है।

देवस्थान विभाग पर रहा प्रमुख फोकस

सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में हुई प्रयागराज की कैबिनेट मीटिंग में देवस्थान विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सरकार की ओर जारी बयान के अनुसार राजस्थान के मंदिरों पर 101 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही मंदिरों में भोग के लिए दी जाने वाली राशि 1500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह कर दिए गए हैं। अंशकालिक पुजारियों का मानदेय भी भजनलाल सरकार ने बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह कर दिया है।

इस दौरान कैबिनेट मीटिंग में राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सहित कई सांसद, विधायक उपस्थित रहे।

महाकुंभ के सांस्कृतिक महत्व पर दिया सीएम का संदेश

महाकुंभ स्थल पर कैबिनेट की बैठक के आयोजन का महत्व समझाते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि ‘हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। श्रद्धालुओं द्वारा इतनी विशाल संख्या में इस पावन स्थान पर आना भारत की आध्यात्मिक शक्ति, और सनातन की आस्था का साक्षात अद्वितीय उदाहरण दर्शाता है।

महाकुंभ हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। यह हमारे पूर्वजों तथा संत समाज की वह अनमोल धरोहर है, जिसका आयोजन हमारी प्राचीन समृद्ध वैदिक सटीक खगोलीय गणनाओं के आधार पर किया जाता है।

पीएम मोदी तथा यूपी सीएम योगी को दिया धन्यवाद

सीएम भजनलाल ने महाकुंभ के इस भव्य आयोजन और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सहित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। इन व्यवस्थाओं का आकर्षण ही है कि देश-विदेश से भी लाखों श्रद्धालुओं को भारत की समृद्ध विरासत महाकुंभ की ओर खींचकर ला रहा है।  

ये भी पढ़ें- Food Security Scheme: खाद्य सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर...15 फरवरी से पहले उठा लें 98 हजार क्विंटल गेहूं का कोटा, जानें पूरी खबर

5379487