rajasthanone Logo
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने केकड़ी कृषि मंडी में ही फसल जांच कराने की अब पूरी तरह निशुल्क व्यवस्था कर दी है, जिसको बाहर कराने पर किसानों को पहले मोटी रकम चुकानी पड़ती थी।

Bhajan lal Government Provide Free Test of Crop in Agricultural Market: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने केकड़ी विधानसभा के किसानों को बंपर लाभ पहुंचाया है, राजस्थान सरकार के एक कदम से किसान गदगद नजर आ रहे हैं। वह राज्य सरकार की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। बता दें केकड़ी कृषि मंडी में किसान प्रतिदिन हजारों की संख्या में अपनी फसल लेकर आ रहे हैं। जहां अपनी फसल की गुणवत्ता जांच करानी होती है। भजनलाल सरकार ने मंडी में ही इस जांच को कराने की अब पूरी तरह निशुल्क व्यवस्था कर दी है, जिसको बाहर कराने पर किसानों को पहले मोटी रकम चुकानी पड़ती थी।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार केकड़ी कृषि मंडी अजमेर में सीएम भजनलाल ने किसानों की आवश्यकता को देखते हुए निशुल्क जांच लैब सेंटर खोल दिया। जहां किसानों के द्वारा लाई गई सरसों की निशुल्क जांच की जा रही है। बता दें केकड़ी कृषि मंडी में हर रोज 2500-3000 किसान हर रोज 20-30 हजार सरसों के कट्टे लेकर आ रहे हैं। इनकी प्रतिदिन सैंपल जांच मंडी में होती है। जिसके लिए अभी तक बाहर कराने पर रकम चुकानी पड़ती थी, जिसे भजनलाल सरकार ने पूरी तरह निशुल्क व्यवस्था कर दी है।

ऐसे हो रही लाखों की बचत

बता दें किसानों को बाजार में बाहर फसल के सैंपल की जांच कराने पर कम से कम 70 रुपए प्रति सैंपल चुकाना पड़ता है। वहीं केकड़ी मंडी में हर दिन लगभग 2500 सैंपलों की जांच की जा रही है। इस हिसाब से देखें तो हर दिन किसानों के 1 लाख 75 हजार रुपए खर्च होते है, तो हर महीने कुल 52 लाख 50 हजार रुपए किसानों को फसल की जांच पर ही करने पड़ रहे थे। जो कि अब सरकार की ओर से बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करा दी गई है।

किसानों ने की भजनलाल सरकार की तारीफ

स्थानीय किसानों से जब इस सुविधा के बारे में पूछा गया तो किसानों के चेहरों पर एक राहत की झलक बयां कर रही थी। उन्होंने भजनलाल सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने ग्रामीणों के हित में सोचा और निशुल्क व्यवस्था की, इसी के चलते आज किसानों को लाखों रुपए का लाभ हो रहा है। बता दें केकड़ी कृषि मंडी में 42 लाख की लागत की 3 उच्च गुणवत्ता जांच मशीन लगाई गईं हैं। वहीं एक मशीन मांडलगढ़ तथा एक अजमेर से मंगा रखी है। कुल 5 मशीनों के द्वारा रोजाना जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- राणा सांगा विवाद: सपा सांसद सुमन पर सीएम भजनलाल का प्रहार, बोले-‘सूर्य को कलंकित नहीं कर सकते अराजक तत्व’

5379487