rajasthanone Logo
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मंत्रिमंडल बैठक में युवाओं के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था, दिव्यांगों को समान अवसर तथा शिक्षकों के लिए कई अहम फैसलों को स्वीकृति दे दी।

Bhajan Lal Government Big Announcement for Youth, Teachers and Physical Handicap: राजस्थान की भजनलाल सरकारभजनलाल सरकार ने होली से पहले राज्य के सभी वर्गों पर सौगातों की बरसात कर दी है। शनिवार की शाम 8 मार्च 2025 को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए विशेष कौशल विकास, दिव्यांग जनों को समान अवसर तथा शिक्षकों हितों के लिए कई अहम फैसलों को स्वीकृति दे दी।

युवाओं का होगा कौशल विकास

सीएम भजनलाल शर्मासीएम भजनलाल शर्मा ने वैश्विक स्तर प्रतिस्पर्धात्मक युवाओं का एक टैलेंट पूल बनाने की दिशा में युवाओं को औद्योगिक मांग के अनुरूप विशेष कौशल विकास देने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य के आईटीआई को आधुनिक युग के उन्नत कौशल केद्रों में बदला जाएगा। आधुनिक प्रशिक्षण में ऑटोमेशन, एआई, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा, आईओटी तथा स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। संभागीय कार्यालयों में मॉडल करियर सेंटर स्थापित कर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, कैरियर परामर्श के साथ ही रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जाएगी।

दिव्यांग जनों को मिलेगा समान अवसर

भजनलाल सरकार ने हर वर्ग के प्रति संवेदनशील होते हुए दिव्यांग जनों के लिए समान नीति को स्वीकृति दे दी। इसे सभी विभागीय कार्यालयों, स्वायत्त संस्थाओं तथा राज्य सरकार के अधीन आने वाले संस्थानों में लागू किया जाएगा। विशेष योग्यता धारी दिव्यांगों को रोटेशनल ट्रांसफर करने से मुक्त कर दिया गया है। स्थानांतरण अथवा पदोन्नति में विशेष योग्य कार्मिकों एवं ऐसे कार्मिकों को, जो गंभीर विकलांगता वाले बच्चों के माता-पिता हैं। उन्हें वरीयता विकल्पों में वरीयता दी जाएगी।

प्राध्यापक कहलाएंगे अब सहायक आचार्य

राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण शिक्षा सेवा नियम,2010(आरवीआरईएस) के तहत नियुक्त हुए शिक्षकों के पदनाम अब सहायक आचार्य तथा सह-आचार्य कहकर संबोधित किए जाएंगे। इसके साथ ही साल 2007 में समाप्त कर दिए गए जनशक्ति एवं गजेटियर विभाग से संबद्ध राजस्थान जिला गजेटियरर्स सेवा अधिनियम, 1980 को हमेशा के लिए विलोपित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Cabinet Meeting: कोचिंग सेंटरों की मनमानी पर लगेगी लगाम, भजनलाल सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम

5379487