Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बजट सत्र शुरू होने के पहले ही दिन आधी रात को ताबड़तोड़ कई प्रशासनिक तबादले कर दिए। विगत माह ट्रांसफर नीति को खोले जाने के कारण कई अफसर नए विभाग तथा नई जिम्मेदारी पाने की प्रतीक्षा में थे। इसी दिशा में सीएम भजनलाल ने शुक्रवार 31 जनवरी 2025 की रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। बता दें हाल ही में भजनलाल सरकार ने पिछली गहलोत सरकार के फैसलों को पलटते हुए नए बनाए जिलों तथा संभाग को खत्म कर दिया था।
आरपीएस से पदोन्नत होकर बने आईपीएस
सीएम भजनलाल के द्वारा अचानक लिए गए प्रशासनिक फेरबदल के फैसले ने कई अधिकारियों को हैरान कर दिया। माना जा रहा था कि बजट सत्र के बाद ही प्रोन्नति पाए अधिकारियों को सरकार नई जिम्मेदारी देगी। 24 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में 8 आईपीएस, तो ऐसे हैं जिन्हें नई पोस्टिंग दी गई है। ये 8 अधिकारी राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) से प्रोन्नति पाकर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी बन गए हैं। इस सूची के अनुसार मात्र दौसा जिले के पुलिस अधीक्षक को बदला गया है। यहां रंजीता शर्मा के स्थान पर आईपीएस सागर को लाया गया है।
आईपीएस ट्रांसफर सूची जारी
भजनलाल सरकार के द्वारा जारी की गई नई तबादला सूची में 5 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूची के ये 5 नए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वर्तमान में एपीओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आइये सूची देखें-
1. एस परिमला- आईजी, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय जयपुर
2. किशन सहाय मीणा- आईजी, मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय जयपुर
3. सतेंद्र सिंह- आईजी, सीआईडी (सीबी), जयपुर
4. प्रदीप मोहन शर्मा- उपनिदेशक, पुलिस अकादमी, जयपुर
5. रमेश मौर्य- एसपी, सीआईडी (सीबी), जयपुर
6. केवल राम राव- एसपी, सीआईडी(मानवाधिकार) जयपुर
7. लोकेश सोनवाल- एसपी, एसओजी, जयपुर
8. गोरधन लाल सौंकरिया- एसपी, लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस मुख्यालय जयपुर
9. रतन सिंह- एसपी, इंटेलिजेंस, पुलिस मुख्यालय जयपुर
10. डॉ महावीर सिंह राणावत- कमांडेंट, हाणी रानी बटालियन, अजमेर
11. डॉ प्यारे लाल शिवरन- पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, बीकानेर
12. सतवीर सिहं- एसपी, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, जयपुर
13. सतनाम सिंह- एसपी, सीआईडी(सीबी) जयपुर
14. रंजीता शर्मा- एसपी(मुख्यालय) पुलिस मुख्यालय जयपुर
15. सागर- एसपी, दौसा
16. अमित जैन- डीसीपी(यातायात), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर
17. शाहीन सी- पुलिस उपायुक्त(यातायात) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
18. अभिषेक शिवहरे- कमांडेंट, 5वीं बटालियन, आरएसी, जयपुर
19. रमेश- कमांडेंट, 10वीं बटालियन, बीकानेर
20. प्रशांत किरण- एएसपी वृत्त सीकर, सीकर
21. कंबले शरण गोपीनाथ- एएसपी, वृत्त सांचौर, जालौर
22. रोशन मीणा, एएसपी, वृत्त नीम का थाना, सीकर
23. अभिषेक अंडासु- एएसपी, वृत्त किशनगढ़, अजमेर
24. उषा यादव- एएसपी, वृत्त पाली, पाली
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget Session 2025: विधानसभा की कार्रवाई सोमवार 3 फरवरी तक स्थगित, जानें दिनभर क्या कुछ हुआ खास