rajasthanone Logo
Flying Training School in Banswara: राजस्थान का बांसवाड़ा एविएशन मैप पर आने वाला है। भजनलाल सरकार ने राइजिंग राजस्थान समिट में यहां एक फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए एविएशन कंपनी से एमओयू साइन किया था।

Flying Training School in Banswara: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राइजिंग राजस्थान समिट के द्वारा विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ चली है। राजस्थान सरकार ने इस समिट के तहत दिल्ली की एक एविएशन कंपनी से एक एमओयू साइन किया था। इसी निवेश के तहत बांसवाड़ा जिले में एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि 5 एयरक्राफ्ट के साथ जमीनी सर्वे करने पहुंचे।

बता दें राजस्थान का बांसवाड़ा में अभी रेलवे कनेक्टिविटी नहीं है, किंतु हो सकता है आने वाले दिनों में यहां के युवा सीधे हवाई जहाज उड़ा कर अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं। एविएशन कंपनी की टीम शार्दुल तथा भार्गवी के नेतृत्व में कल 15 जनवरी को सर्वे करने पहुंची। जल्द ही सर्वे रिपोर्ट को सरकार के पास भेज दिया जाएगा। जिस पर अंतिम मुहर भजनलाल सरकार लगाएगी।

जमीनी सुविधाओं का किया टीम ने सर्वे

एविएशन कंपनी की टीम ने बांसवाड़ा पहुंचकर प्रशिक्षण के अनुकूल स्थानीय पारिस्थितिक तंत्र के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। इस सर्वे में बांसवाड़ा के तलवाड़ा में स्थित हवाई पट्टी के तकनीकी पहलुओं पर गहन जांच की है, जिसमें एयरक्राफ्ट की लैंडिंग तथा टेकऑफ के लिए हवाई पट्टी की लंबाई-चौड़ाई का मौका मुआयना करना तथा आसपास की सुरक्षा का आकलन किया गया।

अधिकारियों की मानें तो बांसवाड़ा हवाई पट्टी पर ही पायलट ट्रेनिंग सेंटर खुलने की सबसे अधिक संभावना है। क्योंकि जांच में तलवाड़ा में स्थित हवाई पट्टी की लंबाई 5800 मीटर तथा चौड़ाई 60 मीटर उपयुक्त पायी गई। हालांकि कंपनी ने प्रतापगढ़ को भी पायलट ट्रेनिंग सेंटर के लिए चिन्हित किया था किंतु वहां हवाई पट्टी की स्थिति और चारों ओर सुरक्षा दीवार न होने के कारण ठीक नहीं माना है।

भीलवाड़ा में भी खोलने की योजना

एविएशन कंपनी की टीम के सर्वे के दौरान जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह यादव भी मौजूद थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ‘राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान एविएशन क्षेत्र में निवेश हेतु बांसवाड़ा की तलवाड़ा हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग सेंटर खोलने हेतु एमओयू किया था। उसी के क्रियान्वयन हेतु सर्वे प्रक्रिया का कार्य आगे बढ़ाया गया है। एक बार पायलट ट्रेनिंग सेंटर के सुचारू हो जाने के पश्चात क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुल जाएंगे। हालांकि भीलवाड़ा में भी ऐसा ही एक ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने की प्रक्रिया जारी है।’           

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम के बढ़ते मामले में सरकार सख्त: आज जयपुर में हुई अहम मीटिंग, इन समस्याओं पर भी हुई बातचीत                                

5379487