Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार अब नया बिल्डिंग बॉयलॉज लाने जा रही है। इसे 31 मार्च 2025 को लागू कर सकती है। राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य भर में आयोजित की जा रही श्रंखलाओं के तहत ही सीएम भजनलाल इस बॉयलॉज को लागू कर सकते हैं। जिससे बिल्डर लॉबी को एक बड़ा झटका लग सकता है। बता दें बिल्डिंग बॉयलॉज का ड्राफ्ट 6 माह पूर्व ही राजस्थान सरकार द्वारा तैयार कर लिया गया था। अब नगरीय विकास विभाग इसे लागू करने की पूरी तैयारी में है।
छूट को लेगी वापस
प्राप्त जानकारी के अनुसार भजनलाल सरकार ने नए बिल्डिंग बायलॉज में से उस छूट को बंद करने की तैयारी कर ली है, जिसमें ऐसे साइज के भूखंड, जिन पर बिल्डर को 40 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज नहीं मिल पाता था। उस पर सरकार के द्वारा सेटबैक में छूट प्रदान कर दी जाती थी। सरकार का मानना है कि आगे बनने वाले भवनों के चारों ओर सैटबैक एरिया इतना बढ़ा दिया जाए ताकि किसी अप्रिय स्थिति में फायर ब्रिगेड वाहन आसानी से घूम कर अपना काम कर सके।
छोटे भूखंडों वाले भवनों की ऊंचाई होगी कम
राजस्थान सरकार ने नए बॉयलॉज में कॉलोनियों के छोटे-छोटे भूखंडों पर बनने वाले भवनों की ऊंचाई कम करने का प्रावधान कर दिया है। इसके साथ ही ऐसे कई प्रावधान कर दिए गए हैं, जिनके अंतर्गत नेशनल बिल्डिंग कोड का उल्लंघन कर जो अनुचित छूटें ली जा रही थीं। उन्हें बंद किया जा रहा है। इसके साथ बहुमंजिला भवनों में मैकेनिकल पार्किंग का निर्माण करने के प्रावधान को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है।
बाड़मेर से शुरू हुआ राजस्थान दिवस आयोजन
बता दें राजस्थान दिवस के आयोजन का आरंभ बाड़मेर से सीएम भजनलाल ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ किया था। जहां महिला सम्मेलन करके इसकी शानदार शुरुआत की। इस सम्मेलन से सीएम ने 7 विभागों से 11 योजनाओं का उपहार दिया। इसके साथ ही 375 करोड़ रुपए का हस्तांतरण महिला खातों में किया गया। वहीं कल 26 मार्च को बीकानेर में आयोजित राजस्थान दिवस कार्यक्रम में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 30 हजार किसानों को 137 करोड़ की अनुदान के साथ कई अन्य योजनाओं की सौगात दी।
ये भी पढ़ें- राजस्थान दिवस: सीएम भजनलाल ने किसानों पर की तोहफों की बारिश, जानिए कौन-कौन सी दी सौगातें