CM Free Electricity Scheme New Guidelines in Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना में नया अपडेट आया है। इस योजना के तहत अब तक 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही थी। भजनलाल सरकार ने इस योजना के लिए अब नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार अब से मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अपने घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगवाने होंगे। योजना में पंजीकृत उपभोक्ता यदि 150 यूनिट ही बिजली उपयोग कर रहा है तो ऐसे उपभोक्ताओं की छत पर सरकार मुफ्त सोलर प्लांट लगाएगी।
गैर पंजीकृत उपभोक्ताओं को भी लाभ देगी सरकार
बता दें मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कुल 1.04 करोड़ लाभार्थी उपभोक्ता हैं। इनमें से लगभग 36 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जो पंजीकृत नहीं हैं। भजनलाल सरकार ने नई गाइडलाइन में स्पष्ट किया है कि जो उपभोक्ता अभी तक पंजीकरण नहीं करा सके, उनको भी इस योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा। सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के साथ भी राजस्थान सरकार 17 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करेगी। इसके साथ ही अन्य लाभों में अतिरिक्त बिजली उत्पादन करने वाले उपभोक्ताओं द्वारा ग्रिड को बिजली बेचने पर 15 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। साथ ही निशुल्क इंडक्शन कुकटॉप भी प्रदान किया जाएगा।
सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी सब्सिडी
बता दें अभी तक पीएम सूर्य घर योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से एक निश्चित छूट सब्सिडी के रूप में दी जा रही थी। लेकिन अब राजस्थान सरकार की ओर से भी सभी उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से 1 किलोवाट प्लांट पर कुल 33000 रुपए, 2 किलोवाट प्लांट पर 60000 रुपए तथा 3 किलोवाट प्लांट पर 78000 रुपए की निश्चित सब्सिडी दी जा रही थी। उपरोक्त तीनों ही श्रेणियों में राजस्थान सरकार 17000 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करेगी। सरकार इस सब्सिडी के सहारे उपभोक्ताओं को पारंपरिक ऊर्जा के उपभोग से सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने खोला पिटारा: 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगातें, विभागों को जारी किए दिशा-निर्देश