rajasthanone Logo
Bhajanlal Government: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किसानों को रबी फसल बीमा हेतु 160 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। किसानों को ये नुकसान 2023-24 में पाला पड़ने तथा समय पर वर्षा न होने से हुआ था।

Bhajanlal Government: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किसानों को रबी फसल बीमा हेतु 160 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। राजस्थान के किसानों को ये नुकसान 2023-24 में हुआ था। किसानों को यह भुगतान फसल की कटाई के आधार पर किया जाएगा। बता दें किसानों को यह नुकसान रबी फसल में पाला पड़ने और कम वर्षा होने से हुआ था। तब से चूरू के विधायक हरलाल सहारण लगातार सीएम भजनलाल से इस फसल के नुकसान को लेकर सहायता की मांग कर रहे थे। हालांकि किसान अभी भी सरकार से बीमा सहायता और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

कर्ज चुकाने में किसानों को होगी आसानी 

एआईसीएल के जिला प्रबंधक नितेश गढ़वाल के अनुसार, जिन किसानों की फसलें खराब मौसम के कारण खराब हो गई थी, जिसके कारण वह अपने लोन का बकाया भुगतान नहीं चुका पाए थे। फसल बीमा योजना से मुआवजा मिलने के कारण अब अन्य बैंकों तथा निजी कर्जदाताओं का कर्ज चुकाने में आसानी होगी। बता दें प्रबंधक के मुताबिक 2023-24 के दौरान 24604 किसानों को रबी फसल का नुकसान हुआ था, जो राजस्थान के जिनके खाते में फसल बीमा का भुगतान किया गया है।

भुगतान से किसान असंतुष्ट

किसान सभा के नेता रामकृष्ण छींपा का कहना है कि वो फसल कटाई की रिपोर्ट को देखकर ही कुछ निर्णय लेंगे। उनका कहना है सबसे अधिक नुकसान चने की फसल को हुआ है, जो पिछले साल 2023-24 में मावठ नहीं होने से चने की बुवाई करने वाले किसानों की आशाओं पर मौसम ने पानी फेर दिया। जिसको किसानों ने पीएम फसल बीमा योजना के तहत ही फसल की बुवाई की थी।

चने की इस फसल के लिए लगभग 3.5 लाख किसानों को लगभग 450 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि नुकसान की तुलना में सरकार का भुगतान अपर्याप्त है। वहीं कंपनी के द्वारा चयन किए गए खसरों को लोकेशन के आधार पर ऑनलाइन किया गया, वे अच्छे खसरे हैं। इस कारण समस्त प्रभावित किसान फसल बीमा के दायरे में नहीं आ सके हैं।

ये भी पढ़ें- सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी: भजनलाल सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल, जानें क्या है इस अहम फैसले के पीछे की वजह

5379487