rajasthanone Logo
राजस्थान सरकार ने राज्य के पत्रकारों के वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों के सम्मान में महत्वपूर्ण फैसला करते हुए ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ की शुरुआत कर दी।

Rajasthan Senior Approved Journalist Honor Scheme: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकारों के लिए एक बड़ी सौगात देने की पहल कर दी। राजस्थान सरकार ने राज्य के पत्रकारों के वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों के सम्मान में महत्वपूर्ण फैसला करते हुए ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ की शुरुआत कर दी। इसके तहत कुल 18 पात्र पत्रकारों को हर माह एक निश्चित सम्मान निधि प्रदान की जाएगी।

हर माह मिलेगी 15 हजार रुपए सम्मान निधि

‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ के तहत ऐसे 18 पात्र पत्रकार जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उनको हर माह सम्मान निधि की तौर पर 15 हजार रुपए प्रदान की जाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अनुशंसा के बाद इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसी योजना के तहत राज्य के 2 दिवंगत पत्रकारों की पत्नियों को भी आधी सम्मान निधि के तौर पर 7500 रुपए प्रति माह प्रदान किए जाने को भी स्वीकृति दे दी गई।

पत्रकारिता के प्रति समर्पण को सीएम ने सराहा

सीएम भजनलाल ने ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए कहा कि किसी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता एक चौथा स्तंभ है। इसके महत्व को समाज के प्रति देखते हुए जिन पत्रकारों ने अपना जीवन सर्वस्व पत्रकारिता को समर्पित कर दिया। ऐसे पात्र पत्रकारों को सम्मानित जीवन जीने का अधिकार देना सरकार की प्राथमिकता है। राजस्थान सरकार की तरफ से यह सम्मान राशि उनके पत्रकारिता में दिए योगदान को सराहने के साथ उन्हें आर्थिक रूप से राहत प्रदान करने का एक कदम है।

भजनलाल सरकार का राहतकारी कदम

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ ‘राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य के साथ लागू की गई है। इसके तहत पत्रकारों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा तथा समिति की अनुशंसा पर उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा’
     जानकारों के अनुसार भजनलाल सरकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान निधि के रूप में हर माह आर्थिक सम्मान राशि प्रदान करना एक महत्वपूर्ण पहल है। इस पहल से न केवल पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने वाले वर्तमान पत्रकारों का मनोबल बढ़ेगा अपितु वयोवृद्ध हो चुके वरिष्ठ पत्रकारों को जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर आर्थिक रूप से राहत प्रदान होगी।  

ये भी पढ़ें- REET Answer Key 2024: बोर्ड ने दी रीट अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अधिकारियों ने बताई जारी होने की तारीख  

5379487