rajasthanone Logo
भजनलाल सरकार ने बजट घोषणा 2025-26 को पूरा करने की दिशा में अलवर शहर के लिए की गई नवीन कन्या महाविद्यालय बनाने के साथ ही 4.50 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी भी प्रदान कर दी है।

Bhajanlal government Approved Girls College in Alwar: राजस्थान के सीएम भजनलाल द्वारा अलवर शहर की बालिकाओं के लिए एक बड़ा तोहफा दिया गया है। भजनलाल सरकार द्वारा बजट घोषणा 2025-26 को पूरा करने की दिशा में अलवर शहर के लिए की गई नवीन कन्या महाविद्यालय बनाने को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही शहर में बनने वाले इस नए कॉलेज के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो चुकी है। लगभग सप्ताह पहले वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के द्वारा यूआईटी अधिकारियों के द्वारा कन्या महाविद्यालय हेतु भूमि का निरीक्षण किया था। इसी के साथ ही इस कॉलेज हेतु राजस्थान सरकार ने 4.50 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी भी प्रदान कर दी।

पहले 2 संकायों का होगा संचालन

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नए बनने वाले कन्या महाविद्यालय के पहले साल में मात्र 2 संकायों के संचालन के साथ सत्र की शुरुआत की जाएगी। अलवर का यह कॉलेज रामसेस सोसाइटी के अधीन संचालित किया जाएगा। अतः कॉलेज में सोसाइटी के तहत ही कार्मिकों की उपलब्धता तक नवीन महाविद्यालय में विद्या संबल मॉडल के आधार पर ही विषय विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही जब तक कार्मिकों में प्रयोगशाला वाहक, बुक लिफ्टर, चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियमित अथवा सोसाइटी के माध्यम से उपलब्ध नहीं होते, तब तक निजी कंपनी के माध्यम से इन पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

फिलहाल निजी भवन में होगा संचालित

भजनलाल सरकार के द्वारा इस नए कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु 4.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही यह निर्देशित किया गया है कि जब तक नवीन महाविद्यालय के भवन का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक किसी निजी भवन के अंदर कॉलेज के संचालन को स्वीकृति दी गई है। वहीं इस महाविद्यालय हेतु आवश्यक सामग्री हेतु आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा वित्तीय वर्ष 2025-26 में उपलब्ध बजट प्रावधान का उपयोग कॉलेज के फर्नीचर, फोटो स्टेट मशीन, उपकरणों एवं कंप्यूटरों के क्रय करने तथा अस्थाई भवन के संचालन में उपयोग की जाएगी।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में अगले 100 साल पुराने तक का होगा समाधान: झाबर सिंह खर्रा बोले- शेखावाटी की ये 2 जल परियोजनाएं जल्द होंगी पूरी

5379487