Bhajanlal government Laying Foundation Stone in Jodhpur: राजस्थान की भजनलाल सरकार लगातार जनहित में राज्य का सर्वांगीण विकास कार्य कर रही है। सरकार की नई-पुरानी सभी सरकारी विकास योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति के पास पहुंचा रही है। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर से एक बड़ी सौगात देते हुए जोधपुर की ग्राम पंचायत नंदवान (लूणी) के लोगों को सरकार आपके द्वार के रूप में पहुंचाई है। भजनलाल सरकार में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के द्वारा शुक्रवार 11 अप्रैल को चावणों की ढाणी तक बनने वाली सड़क का विधिवत शिलान्यास किया गया, जिसे 86 लाख रुपए की लागत से नंदवान से बनाया जाएगा।
हर घर पहुंचेगा नल से जल
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार राजस्थान के जल संकट पर प्राथमिकता के साथ मिशन मोड पर कार्य कर रही है। जिसके साथ ही विकास की गति को गियर मोड पर एक्सीलरेट किया जाएगा। जल जीवन मिशन का आशय ही जल है तो जीवन है और जहां जीवन होगा वहीं विकास की संभावनाएं प्रबल होंगी। राजस्थान सरकार ने जल जीवन मिशन की समय अवधि को बढ़ाकर 2028 तक कर दिया है। ताकि प्रदेश के हर घर तक नल से जल को पहुंचा सकें।
सड़क उन्नयन तथा सुदृणीकरण को दिए 7690 करोड़
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सड़क कनेक्टिविटी को लेकर बताया कि भजनलाल सरकार ने इस वर्ष वित्त बजट 2025-26 में राज्य के सड़क उन्नयन तथा सुदृणीकरण हेतु 7690 करोड़ का आवंटन किया है, जिससे परिलक्षित होता है कि राजस्थान सरकार सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सड़क तंत्र के सुदृणाकरण हेतु कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। हम प्राथमिकता के आधार पर क्रमिक रुप से सभी सड़कों का निर्माण कर रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य का सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नंदवान से चावड़ों की ढाणी तक बनाई जा रही 5.15 किमी लंबी सड़क का तय समय पर लोकार्पण करेगी।
ये भी पढ़ें- New District in Rajasthan: प्रशासनिक संस्थाओं की पुनर्गठन कवायद शुरु, जानें भजनलाल सरकार की पूरी योजना