Bhajanlal Government will Start Procurement Mustard and Gram Today: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य की भजनलाल सरकार के द्वारा आज गुरुवार 10 अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चना तथा सरसों की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। राजफैड की ओर से क्रय-विक्रय सहकारी समितियां खरीदी करने को पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं, लेकिन श्री गंगानगर कृषि मंडी में एमएसपी दर पर एक दिन पहले ही सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है। बता दें सीएम भजनलाल ने कल बुधवार 9 अप्रैल 2025 को खरीद शुभारंभ किया था। जबकि 1 अप्रैल से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) विक्रय हेतु राजफैड पोर्टल पर पंजीयन किए जा रहे हैं।
अन्नदाता को उचित मूल्य देना हमारा ध्येय- सीएम
इस सरकारी खरीद के शुभ अवसर पर सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान सरकार का पहला ध्येय अपने अन्नदाता किसानों को सम्मान के साथ उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करना है। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद कर किसानों को उनके खाते में सीधे भुगतान करेगी। बता दें सरकार के द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5950 रुपए प्रति क्विंटल तो चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5650 रुपए प्रति क्विंटल की दर निर्धारित किया गया है। इस दर से सरकार इस साल 13 लाख 22 हजार टन सरसों तथा 5 लाख 46 हजार टन चने की सरकारी खरीद करेगी।
किसानों को नहीं होने देंगे समस्या
भजनलाल सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी अपनी उपज विक्रय हेतु किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दिशा में इस बार एक प्रबंधक को एक ही केंद्र का उत्तरदायित्व सोंपा गया है। इसके राजफैड में टोल फ्री हेल्प लाइन नं 18001806001 के साथ कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। राजस्थान सरकार ने इस दिशा में सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित उप रजिस्ट्रार तथा केंद्र प्रबंधक की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने किया सूरतगढ़ बिजलीघर का निरीक्षण: दिन में आपूर्ति का किया किसानों से वादा, अधिकारियों को दिए निर्देश