rajasthanone Logo
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर राजस्थान के सीएम भजनलाल ने ग्राम पंचायतों के लिए बड़ी घोषणा की, जनता ने भी उनके तीन फैसलों को याद किया।

Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee Birth Centenary: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर राजस्थान के सीएम भजनलाल ने राज्य के लगभग साढ़े ग्यारह हजार ग्राम पंचायतों में अटल प्रेरक लगाने की घोषणा की है। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 'आज हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत में चरणबद्ध तरीके से हम ‘अटल ज्ञान केंद्र’ की स्थापना करेंगे, जिसमें लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी का भी संचालन होगा।      

बता दें आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व सत्ता प्राप्त करते ही भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार के द्वारा महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के पदों की 50 हजार भर्ती को रद्द कर दिया था। राज्य सरकार इन्हीं सेवा प्रेरक केंद्रों का नाम बदलकर अटल ज्ञान केंद्र कर सकती है। वहीं राज्य की जनता भी अटल के उन तीन फैसलों को याद कर रही है जिसने राजस्थान विश्व पटल पर छा गया। 

पोखरण परमाणु परीक्षण 

राजस्थान के साथ ही समूचे देश की जनता 11 तथा 13मई 1998 की तारीख को कतई नहीं भूल सकती, जब देश के तत्कालीन पीएम और भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की साहसिक कूटनीतिक फैसले ने जैसलमेर जिले के पोखरण में परमाणु बम का परीक्षण किया था। जबकि उस समय एक मिली जुली सरकार पर भारी अंतर्राष्ट्रीय दबाव था। इसी परीक्षण के बाद देश घोषित रूप से पूर्ण परमाणु शक्तियों के क्लब मेंसम्मिलित हो गया था।  

देश का दूसरा एक्सप्रेस वे दिया

आज जयपुर-किशनगढ़ के मध्य स्थित 6 लेन एक्सप्रेसवे भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी की ही देन है। जिसको बनाने का फैसला उन्होंने अपने कार्यकाल में लिया था। तब यह एक्सप्रेस वे महाराष्ट्र के मुंबई-पूना एक्सप्रेस वे के बाद दूसरा एकमात्र एक्सप्रेस वे था। जिसका उद्घाटन 2005 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने किया था। बता दें यह परियोजना पूर्व पीएम स्व.अटल जी की महत्वाकांक्षी स्वर्णिम चतुर्भुज का ही एक भाग थी। 

परमाणु बिजली घर को बनाया विज्ञान का मंदिर

इसी कड़ी में पीएम रहते स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 8 मार्च 2001 को राजस्थान के रावतभाटा में परमाणु बिजली घर की चौथी इकाई को राष्ट्र को समर्पित किया था। इस अवसर पर अटल जी ने इस परमाणु बिजली घर को ‘विज्ञान का मंदिर’ नाम दिया था। जो आज एक वैश्विक पहचान का केंद्र है।

ये भी पढ़ें:- भजनलाल कैबिनेट में फेरबदल के कयास: वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म

5379487