rajasthanone Logo
IAS-RAS Transfer in Rajasthan: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था की एक बड़ी सर्जरी कर दी। प्रशासनिक फेरबदल के तहत 53 IAS तथा 113 RAS प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

IAS-RAS Transfer in Rajasthan: कल 31 जनवरी 2025 शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आरंभ हो गया। तभी मध्य रात्रि सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था की अचानक एक बड़ी सर्जरी कर सभी को चौंका दिया। एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 53 IAS तथा 113 RAS प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इस ट्रांसफर लिस्ट में पूर्व जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल सीएम का संयुक्त सचिव बनाने के साथ ही कार्मिक विभाग ने देर रात आधिकारिक आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही 34 IFS अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं।

IAS की सूची

बता दें गहलोत सरकार के द्वारा बनाए नए जिले तथा संभागों को समाप्त करने के बाद भजनलाल सरकार के द्वारा पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी है।

1. आशुतोष ए टी पेंडणेकर- शासन सचिव, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग, जयपुर
2. भानु प्रकाश एटूरू- शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, जयपुर
3. डॉ रवि कुमार सुरपुर- संभागीय आयुक्त, बीकानेर
4. डॉ आरुषि अजेय मलिक- अध्यक्ष, राजसीको, जयपुर
5. पी रमेश- शासन सचिव, श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) विभाग राजस्थान, जयपुर
6. श्रीमती पूनम- संभागीय आयुक्त, जयपुर
7. विश्राम मीणा- शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर
8. कुमार पाल गौतम- शासन सचिव वित्त(राजस्व) विभाग राजस्थान, जयपुर
9. इंद्रजीत सिंह- निदेशक एवं विशिष्ठ शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग राजस्थान, जयपुर
10. राजेंद्र सिंह शेखावत- संभागीय आयुक्त, कोटा
11. राजेंद्र विजय- आयुक्त विभागीय जांच राजस्थान, जयपुर
12. शक्ति सिंह राठौड़- आयुक्त टी ए डी उदयपुर
13. कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी- संभागीय आयुक्त उदयपुर
14. शिवांगी स्वर्णकार- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) जयपुर
15. अनुपमा जोरवाल- राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान(एसएसए) राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा जयपुर
16. एच गुइटे- आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय राजस्थान, जयपुर
17. नरेंद्र गुप्ता- सदस्य, राजस्व मंडल, अजमेर
18. नमित मेहता- जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, उदयपुर
19. अविचल चतुर्वेदी- संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर
20. टीकम चंद बोहरा- प्रबंध निदेशक, राजफैड, जयपुर
21. निकया गोहाएन- आयुक्त, उपनिवेशन विभाग एवं आयुक्त, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, बीकानेर
22. अरविंद कुमार पोसवाल- संयुक्त सचिव, सीएम राजस्थान, जयपुर
23. इकबाल खान- आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर
24. जगजीत सिंह मोगा- निदेशक, नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर
25. नारायण सिंह- प्रबंध निदेशक, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड राजस्थान, जयपुर
26. पूजा कुमारी पार्थ- आयुक्त श्रम विभाग राजस्थान, जयपुर
27. मातादीन मीणा- निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर
28. शरद मेहरा- संयुक्त शासन सचिव,(व्यय-1) विभाग, जयपुर
29. जसमीत सिंह संधू- जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा
30. गौरव सैनी- आयुक्त, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता राजस्थान, जयपुर
31. श्वेता चौहान- निदेशक, स्वस्थ भारत मिशन(शहरी) जयपुर
32. अवधेश मीणा- जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सलुम्बर
33. टी शुभमंगला- अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन राजस्थान, जयपुर
34. मुहम्मद जुनैद पी पी- निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग(ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग) राजस्थान, जयपुर
35. रिशव मंडल- आयुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा
36. गिरधर- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) श्रीगंगानगर
37. सिद्धार्थ पालानीचामी- आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर दक्षिण, जोधपुर
38. गौरव बुडानिया- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), सवाई माधोपुर
39. रीया डाबी- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), उदयपुर
40. रवि कुमार- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), बाड़मेर
41. जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर- आयुक्त, भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर
42. सालुखे गौरव रविन्द्र- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), अलवर
43. यक्ष चौधरी- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, शिव(बाड़मेर)
44. प्रीतम कुमार- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, जोधपुर(उत्तर)
45. यथार्थ शेखर- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट,अलवर
46. डॉ अंशु प्रिया- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, माउण्ट आबू, सरोही
47. सक्षम गोयल- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, जैसलमेर
48. दिव्यांश सिंह- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, व्याबर
49. सुश्री श्रृद्धा गोमे- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, भवानी मण्डी (झालावाड़)
50. मोहित कासनिया- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, भीनमाल(जालोर)
51. भैसारे शुभम अशोक- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गोगुन्दा (उदयपुर)
52. सोनिका कुमारी- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गिर्वा (उदयपुर)
53. श्रेष्ठा श्री- उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, कुम्हेर(डीगत)

ये भी पढ़ेः- Rajasthan News: पहले 9 जिले किए खत्म...अब सरकार ने रातों-रात लिया एक और बड़ा फैसला, अधिकारी भी हैरान

5379487