rajasthanone Logo
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के आज से शेखावाटी दौरे के दौरान सीकर में सुरक्षा चूक का एक बड़ा मामला सामने आ गया। जब एक युवक अचानक काफिले के सामने काला झंडा लेकर पहुंच गया।

CM Bhajan Lal Sharma Shekhawati Tour: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज से 3 दिवसीय शेखावाटी दौरे की शुरुआत कर दी। इस दौरान सीकर में सीएम की सुरक्षा चूक का एक बड़ा मामला सामने आ गया है। जब सीएम का कई स्थानों पर स्वागत किया जा रहा था, एक जगह सीएम के काफिले के निकलने के दौरान एनएसयूआई का एक युवक अचानक काफिले की एक कार के सामने काला झंडा लेकर पहुंच गया। अचानक हुई इस घटना ने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

काफिले में घुसा आवारा सांड़

जानकारी के अनुसार सीएम के 3 दिवसीय दौरे के पहले ही दिन जिस प्रकार सुरक्षा चूक के एक के बाद एक 2 मामले सामने आये, उसने सुरक्षा एजेंसियों तथा स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि दूसरी सुरक्षा चूक का मामला तब सामने आया जब सीएम के काफिले में एक आवारा सांड़ घुस आया। इससे काफिले में चल रहे सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया। इन घटनाओं को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी। जबकि सीएम का यह दौरा पूर्व निर्धारित था। प्रशासन को सीएम के पूरे रूट की जानकारी होती है साथ ही भारी जनसमूह के उमड़ने के अनुमान के आधार सुरक्षा रणनीति तैयार की जाती है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें सीकर जिले से दौरे की शुरुआत करते ही सीएम भजनलाल का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं तथा कई अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी दौरान सीएम का काफिला सीकर के धोद चौराहा, विनायक होटल, चमड़िया कॉलेज तथा फतेहपुर में अभिनंदन कार्यक्रम हो रहे थे। तभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने सीकर संभाग को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इनमें से एक युवक अचानक तेजी से सीएम के काफिले की ओर बढ़ा और एक गाड़ी के सामने आ गया। इन लोगों की पुलिस द्वारा धरपकड़ का अभियान अभी तक जारी है। बता दें सीएम आज 8 जनसभाओं को संबोधित किया था।

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल का 3 दिवसीय शेखावाटी दौरा:  रींगस में सभा स्थल के बाहर लगी आग, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

5379487