rajasthanone Logo
राजस्थान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के अशोक गहलोत की असफलताओं को गिनाते हुए कहा कि 3 बार के पूर्व सीएम आज ईआरसीपी परियोजना को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे है।

BJP Vs Congress on ERCP-PKC Project in Rajasthan: राजस्थान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने राज्य में कांग्रेस के 3 बार सीएम रहे अशोक गहलोत की असफलताओं को गिनाते हुए कहा कि पूर्व सीएम आज ईआरसीपी परियोजना को लेकर वो घड़ियाली आंसू बहा रहे है, उनको पता होना चाहिए कि कोई भी काम जादू की छड़ी से नहीं होता और न ही ढिंढोरा पीटने से होता है। पूर्व सीएम को आज राजस्थान की जनता को जवाब देना चाहिए कि जनता ने उन्हें 3 बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाया, उन्होंने 15 साल राजस्थान की सरकार चलाई फिर भी परियोजना की स्थिति आज भी वही बनी हुई है।

ईआरसीपी पर गहलोत कर रहे गलतबयानी

भाजपा प्रदेश मदन राठौड़ ने शुक्रवार 11 अप्रैल को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ईआरसीपी परियोजना को लेकर लगातार राजस्थान की जनता से गलत बयानी कर रहे हैं। जबकि उनकी कांग्रेस सरकार ने ही ईआरसीपी परियोजना को 5 साल तक लटकाए रखा था। इस परियोजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार के प्रतिनिधियों को गंभीरता से परियोजना पूरी करने हेतु बार-बार दिल्ली बुलाया, लेकिन कोई नहीं गया। इससे सिद्ध होता है कि गहलोत सरकार राजस्थान की जनता की समस्याओं को लेकर कतई संवेदनशील नहीं थी।

जानें क्या कहा था पूर्व सीएम गहलोत ने

बता दें राजस्थान की पूर्व सीएम भाजपा की वसुंधरा राजे द्वारा झालावाड़ में जल संकट के संबंध में अधिकारियों की लापरवाही को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर ही पूर्व सीएम गहलोत ने कहा था ‘कि वसुंधरा राजे 2 बार सीएम रहीं, उनका केवल झालावाड़ को लेकर बात करना सही नहीं है। यदि उनमें ईमानदारी है तो उन्हें ईआरसीपी-पीकेसी (अब रामसेतु) परियोजना  का सच सबके सामने लाना चाहिए। उन्हें पता है कि ईआरसीपी-पीकेसी परियोजना के नए एमओयू में कोई दम नहीं है।’ बता दें पूर्व सीएम गहलोत नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ ज्योतिबा फुले जयंती पर सहकार भवन स्थित ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया को इसको लेकर बयान दिया था।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में अब 25 बड़ी योजनाएं होंगी फ्लैगशिप: भजनलाल सरकार करेगी हर माह मॉनीटरिंग, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

5379487