12th 3R Circular Economy Forum in Jaipur: जयपुर में आरआईसी में आयोजित 12वें 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम के तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ हो गया। इसमें 38 देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), पर्यावरण मंत्रालय जापान, राजस्थान सरकारराजस्थान सरकार तथा संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक का शुभारंभ केंद्रीय आवास तथा शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। जिसको सीएम भजनलाल ने भी संबोधित किया।
3आर इकोनॉमी फोरम का उद्देश्य
3आर इकोनॉमी फोरम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्य(एसडीजी) की प्राप्ति, सर्कुलर इकॉनमी तथा कार्बन न्यूट्रैलिटी जैसे विषयों पर मंथन करना है। इसमें 3आर इकॉनमी का आशय रिड्यूस(घटाना), रियूज(पुनः उपयोग), रीसायकल (पुनर्चक्रण) तथा सर्कुलेरिटी के सिद्धांतों और सर्कुलर इकोनॉमी से जुड़े आयामों पर विचारों का आदान-प्रदान करना है। इस आयोजन में देशभर के 60 से अधिक शहरों के 300 से अधिक प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।
सीएम भजनलाल ने ग्रीन बजट से जोड़ा
सीएम भजनलाल ने फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में ट्रीटेड वाटर की दिशा में नीति तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया “हमारी सरकार ने इस बार पेश ग्रीन बजट में 27 हजार 854 करोड़ रुपए ग्रीन परियोजनाओं के लिए निर्धारित किए हैं। वहीं 250 करोड़ रुपए के निवेश के साथ सर्कुलर इकोनॉमी पार्क और स्वच्छ हरित केंद्र विकसित किए जा रहे हैं।”
ई-वेस्ट निस्तारण पर काम-सीएम
सीएम भजनलाल ने बताया “राजस्थान में कचरा प्रसंस्करण की क्षमता 21 लाख मीट्रिक टन से दोगुनी से भी अधिक बढ़ाकर 45 लाख मीट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा गया है। वेस्ट टू एनर्जी के तहत आरडीएफ और जैविक उर्वरक पर जोर दिया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में एमआरएफ प्लांट्स के जरिए प्लास्टिक को अलग किया जा रहा है। ई-वेस्ट का कचरा निस्तारण करने का भी कार्य किया जा रहा है।”
सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में कदम
सीएम भजनलाल ने सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाने की बात करते हुए कहा कि सरकार पुराने वाहनों के निस्तारण के लिए सर्कुलर पार्क विकसित कर रही है, जिसके लिए सरकार निजी क्षेत्र के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थाओं को भी प्रोत्साहित करेगी।
ये भी पढ़ें- 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: आरएसएसबी की इस भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया