rajasthanone Logo
सीएम भजनलाल घोषणाओं को लेकर एकदम एक्शन मोड में हैं। पिछले वित्त वर्ष से सीखते हुए उन्होंने घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप दी है।

CM Bhajan Lal in Action: भजनलाल सरकार ने राजस्थान का बजट 2025-26 प्रस्तुत कर दिया है। लेकिन इस बार बजट पेश होने के तुरंत बाद सीएम भजनलाल घोषणाओं को लेकर एकदम एक्शन मोड में आ गए हैं। अपने पिछले वित्त वर्ष के अनुभव से सीखते हुए उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों को घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए अभी से जिम्मेदारी सौंप है। उन्होंने सभी कैबिनेट मंत्रियों तथा प्रभारी सचिवों को एक सूची जारी कर घोषणाओं को लेकर जिलों का दौरा करने को कहा है। साथ ही सभी को सीधे सीएम ऑफिस को रिपोर्ट करने का आदेश जारी कर दिए हैं।

22-23 फरवरी को करेंगे सभी मंत्री दौरा  

बता दें सीएम भजनलाल बजट घोषणाओं को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने सूची जारी कर प्रभारी मंत्रियों, सचिवों तथा अधिकारियों को बजट घोषणाओं के त्वरित तथा समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके लिए तत्काल सभी प्रभारी मंत्री अपने प्रभारी सचिवों के साथ 22 तथा 23 फरवरी 2025 को अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे पर जाएंगे।

जिलेवार प्रभारी मंत्रियों की सूची

       जिला                            प्रभारी मंत्री                                       मंत्रिगण / सांसदगण

1. जिला अजमेर, ब्यावर – प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम सुश्री दीया कुमारी- प्रभारी मंत्रिगण / सांसदगण श्री भागीरथ चौधरी
2. भीलवाड़ा- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा- श्री दामोदर अग्रवाल
3. अलवर, खैरथल तिजारा- मंत्री श्री किरोड़ीलाल- श्री भूपेंद्र यादव
4. बीकानेर- मंत्री श्री गजेंद्र सिंह- श्री अर्जुन राम मेघवाल
5. दौसा- मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़-
6. जोधपुर- मंत्री मदन दिलावर- श्री गजेंद्र सिंह शेखावत
7. नागौर, डीडवाना कुचामन- मंत्री श्री कन्हैया लाल
8. जयपुर- मंत्री श्री जोगाराम पटेल- श्रीमती मंजू शर्मा
9. भरतपुर, डीग- मंत्री सुरेश सिंह रावत
10. चुरू, झुंझुनू- मंत्री श्री अविनाश गहलोत
11. श्री गंगानगर- मंत्री श्री सुमित गोदारा
12. बाड़मेर, बालोतरा- मंत्री श्री जोराराम कुमावत- श्री राजेंद्र गहलोत
13. बांसवाड़ा- मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी- श्री चुन्नीलाल गरासिया
14. उदयपुर, सलूंबर- मंत्री श्री हेमन्त मीणा- श्री मन्नालाल रावत
15. सीकर- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा- श्री घनश्याम तिवाड़ी
16. कोटा- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार
17. पाली- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा- श्री पी. पी. चौधरी
18. टोंक, बूंदी- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर
19. झालावाड़, बारां- राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी- श्री दुष्यंत सिंह
20. चित्तौड़गढ़- राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार- श्री चंद्रप्रकाश जोशी
21. कोटपूतली, बहरोड़- राज्यमंत्री श्री विजय सिंह- श्री राव राजेंद्र सिंह
22. सिरोही- राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार के.के.विश्नोई- श्री मदन राठौड़
23. धौलपुर- राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम
24. राजसमंद- श्री ओंकार सिंह लखावत- श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़
25. हनुमानगढ़- श्री प्रेम सिंह बाजौर

सीएम कार्यालय को करेंगे सीधे रिपोर्ट

सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभारी जिलों का दौरा कर बजट 2025-26 घोषणाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही उनके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगे। जिलों से संबंधित अन्य सभी विषयों पर प्रभारी सचिवों के साथ जिला कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें घोषणाओं के संबंध में भूमि का चयन तथा उसके आवंटन की स्थिति को सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर निरीक्षण और समीक्षा रिपोर्ट सीधे सीएम कार्यालय को भेजेंगे।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान सरकार का माइनिंग पर बड़ा फैसला: खनिज मलबे के पहाड़ों से मिलेगी मुक्ति, बनाई खास योजना

5379487