Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान के भीलवाड़ा में आज 28 मार्च को सीएम भजनलाल ने राजस्थान दिवस के अवसर पर 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कर सौगातों का पिटारा खोल दिया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की अनेक योजनाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को मंच से ही दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का एक ही सुशासन का मंत्र है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे लिए विकास और सुशासन के इस संकल्प में जनता का साथ हमारी ताकत है।
10 हजार करोड़ की सौगातें दीं
राजस्थान दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित विकास एवं सुशासन उत्सव को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हम राजस्थान को एक समृद्ध और विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। इसी दिशा में सीएम ने 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने नगरीय विकास विभाग से संबंधित डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन, हरित अरावली विकास परियोजना, अन्नपूर्णा भण्डार, रजिस्ट्रार कार्यालय सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलने के दिशा-निर्देश जारी किए।
पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना का शुभारंभ
सीएम भजनलाल ने पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना एवं चिकित्सा ऐप का शुभारम्भ करते हुए कहा कि पत्रकार हमारे लोकतंत्र के प्रहरी और चौथा स्तंभ हैं। विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में उनकी भूमिका अहम है। उनके श्रम और समर्पण को सम्मान में योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सा ऐप लॉन्च किया गया है। इससे मरीज घर बैठे मोबाइल से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे।
राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को बताया गेम चेंजर
सीएम भजनलाल ने राइजिंग राजस्थान समिट2024 में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू को गेम चेंजर बताते हुए कहा कि आज राजस्थान विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है। हमारी सरकार किसान, युवा, मजदूर, महिला के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। हमने किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने का लक्ष्य रखा है, साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी विभिन्न नीतियां जारी की गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन में 12 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल, पेपर लीक प्रकरणों में गिरफ्तारी, राम जल सेतु लिंक परियोजना तथा यमुना जल समझौते जैसे जनता से किए गए प्रत्येक वादे को पूरा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- PKC- ERCP: राजस्थान में बनेगा एक और बांध, इस नदी के डूब क्षेत्र पर बनने से होगा 35 गांवों का पुनर्वास